×

सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे उड़ रहा मजाक, 'राहुल की खटिया की पटिया तक लुटी'

By
Published on: 7 Sept 2016 9:25 AM IST
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे उड़ रहा मजाक, राहुल की खटिया की पटिया तक लुटी
X

rahul gandhi khat loot

गोरखपुर: कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी की देवरिया में किसानों से चर्चा के बाद खाट क्या लुटी सोशल साइट्स पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। राहुल की पंचायत के बाद खाट की लूट मच गई। इस पर सोशल मीडिया पर लोगों ने राहुल का जमकर मजाक उड़ाया।

किसी ने कहा कि '27 साल में इतनी बेहाली है कि लोगों के पास सोने को चारपाई भी नहीं है।' वहीं किसी ने लिखा है कि 'राहुल की खटिया की पटिया तक लूट ले गए लोग।' आइए पढ़ते हैं राहुल पर सोशल साइट्स पर आ रहे कुछ ऐसे ही कमेंट्स।

आगे की स्‍लाइड्स में पढ़ें राहुल पर आ रहे कमेंट्रस...

यह भी पढ़ें... राहुल की पंचायत का कुछ ऐसा हुआ हाल, किसानों ने लूट लिए खाट











आगे की स्‍लाइड्स में लगी फोटोज में देखिए खाट की कैसे मची लूट...

khaat-7

khaat-8

khat_pnachayat



Next Story