×

सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी को इस शख्स ने की खुलेआम बेइज्जती को वो रो पड़ी

suman
Published on: 1 Oct 2017 3:51 PM IST
सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी को इस शख्स ने की खुलेआम बेइज्जती को वो रो पड़ी
X

मुंबई: फिल्म कबाली में सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी का रोल करने वाली एक्ट्रेेस धंसिका एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरेआम उनका नाम लेने से चूक गई थीं। मामला थ्रि‍लर तमिल फिल्म ‘बिझीथिरू’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान का है। धंसिका फिल्म की बाकी स्टार कास्ट के साथ मौजूद थीं। इसी दौरान उन्होंने फिल्म में अपने को-स्टार्स और क्रू का धन्यवाद किया, लेकिन वह अपने थैंक्स मैसेज में टी रा‍जेंद्र का नाम लेना भूल गईं। सिंगर और म्यूजिक कंपोजर टी राजेंद्र वहां मौजूद थे। वह इतना भड़क गए कि धंसिका को 'मर्यादा' पर लेक्चर देने लगे।

यह भी पढ़ें...कंटेस्टेंट्स के मूड को ऐसे प्रभावित करेगा BIG BOSS 11 का ये आलिशान घर

यहां तक कि धंसिका ने टी राजेंद्र के पांव छू कर अपनी गलती की माफी मांगी और कहा कि वह उनकी दिल से इज्जत करती हैं। धंसिका ने बार-बार उनसे माफी मांगी, लेकिन टी राजेंद्र यही कहते रहे कि उन्हें ये भी नहीं पता की किसी को सम्मान कैसे दिया जाता है? जब टी राजेंद्र ने मर्यादा पर लेक्चर देते हुए धंसिका के कपड़ों पर कमेंट कर दिया। उन्हें साड़ी नहीं पहनकर आने के लिए भी टी रार्जेंद्र ने सरेआम खरी खोटी सुनाई। टी राजेंद्र का धंसिका को लेकर गुस्सा जैसे थम ही नहीं रहा था, वह लगातार एक्ट्रेस को लताड़ते जा रहे थे। ये देखकर धंसिका खुद को संभाल नहीं पाई और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे।

यह भी पढ़ें...आइए करते हैं BIG BOSS 11 के घर की सैर…पिंकी पड़ोसन के साथ

को



suman

suman

Next Story