×

OH NO: राजपाल यादव की बेटी की शादी में किसी बॉलीवुड स्टार्स ने नहीं की शिरकत

suman
Published on: 22 Nov 2017 3:35 PM IST
OH NO: राजपाल यादव की बेटी की शादी में किसी बॉलीवुड स्टार्स ने नहीं की शिरकत
X

मुंबई: एक्टर राजपाल यादव ने 19 नवंबर को अपनी बेटी ज्योति की शादी पैतृक गांवो में की। लेकिन शादी में बॉलीवुड से कोई भी बड़ी हस्ती शामिल नहीं हुआ, लेकिन पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अमर सिंह समेत कई नेताओं ने शिरकत की। ज्योति राजपाल की पहली पत्नी करुणा की बेटी हैं।

यह भी पढ़ें...‘पद्मावती’ पर PM मोदी, अमिताभ क्यों हैं चुप? शत्रुघ्न ने उठाए सवाल

एक वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक करुणा अपनी बेटी को जन्म देते वक्त ही दुनिया को अलविदा कह गई। उनकी मौत के बाद राजपाल ने परिवार के सहयोग से बेटी की परवरिश की थी।



suman

suman

Next Story