TRENDING TAGS :
करण के बच्चों के लिए एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को करना पड़ा ये काम
मुंबई: करण जौहर के दोनों बच्चों के लिए ये क्रिसमस बेहद खास रहा। एक्ट्रेस रानी मुखर्जी करण के दोनों बच्चों यश और रूही को लिए सांता बनकर आईं और ढेर सारे गिफ्ट दिए। करण की बेस्ट फ्रेंड और बॉलीवुड की 'मर्दानी' गर्ल रानी मुखर्जी की। रानी ने करण के दोनों बच्चों के साथ क्रिसमस को बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट किया। इतना ही नहीं रानी यश और रूही के लिए ढेर सारे गिफ्ट भी लेकर आईं।
यह पढ़ें...दिल को छूने वाली इस फिल्म में आलिया के मम्मी-पापा दिखेंगे साथ, ट्विटर पर दी जानकारी
आपको बता दें कि एक्ट्रेस रानी मुखर्जी लंबे समय बाद कमबैक कर रही हैं। उनकी आने वाली फिल्म हिचकी का ट्रेलर जारी हो गया है। शादी के बाद रानी मुखर्जी अपने परिवार में व्यस्त हो गई थीं। आखिरी बार वो साल 2014 में फिल्म 'मर्दानी' में दिखाई दी थी। हिचकी फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी।
Next Story