×

वेलेनटाइन डे पर नहीं होंगे रणवीर-दीपिका साथ, जाने हुआ क्या?

suman
Published on: 11 Feb 2018 10:26 AM IST
वेलेनटाइन डे पर नहीं होंगे रणवीर-दीपिका साथ, जाने हुआ क्या?
X

मुंबई:'पद्मावत' दीपिका पादुकोण व रणवीर कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। भारत में यह फिल्म अब तक 236 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है, जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने से इनकार के बावजूद कई राज्यों में इसे नहीं दिखाया गया।रानी पद्मावती के रोल में नजर आईं दीपिका पादुकोण का कहना है कि अभी इस फिल्म की सफलता का जश्न मनाना बाकी है और फिल्म की सफलता की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है।

यह पढ़ें...‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग टिहरी में शुरू, जाने कौन हैं वहां

यह पूछे जाने पर कि वह 'पद्मावत' की सफलता का जश्न कैसे मना रही हैं, तो उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो, मुझे लगता है कि सफलता का जश्न मनाने का कोई तय समय नहीं होता, क्योंकि फिलहाल बहुत कुछ हो रहा है। दीपिका से जब वैलेंटाइंस डे मनाने की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर दिन का जश्न मनाना चाहिए। वे अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुटने जा रही हैं और इस वैंलेंटाइंस डे पर वह काम करेंगी।

दीपिका विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में एक्टर इरफान खान के साथ काम करेंगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।



suman

suman

Next Story