×

OMG: 'पद्मावती' की पहली झलक में ऐसे नजर आए रणवीर, सोशल मीडिया तस्वीर वायरल

By
Published on: 3 Oct 2017 3:24 PM IST
OMG: पद्मावती की पहली झलक में ऐसे नजर आए रणवीर, सोशल मीडिया तस्वीर वायरल
X

मुंबई: फिल्मकार संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'पद्मावती' में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे अभिनेता रणवीर सिंह उग्र और खौफनाक नजर आ रहे हैं। रणवीर ने मंगलवार को दो अलग-अलग अवतारों में खिलजी की तस्वीर साझा की।

यह भी पढ़ें: सवाना फिल्मोत्सव में दिखेगी सूफी रहस्यवादियों पर बेस्ड फिल्म ‘ए ट्यून ऑफ डेवेशन’

एक तस्वीर में रणवीर पानी के अंदर टॉपलेस हैं और उनके बाल लंबे और चेहरे पर दाढ़ी है।



यह भी पढ़ें: रणवीर पर है मोटवानी को भरोसा, बोले- वही निभा सकते कपिल देव का किरदार

दूसरी तस्वीर में 'बेफिक्रे' के अभिनेता एक योद्धा की पोशाक में हैं और आईना देख रहे हैं।

दिलचस्प बात है कि दोनों तस्वीरों में अभिनेता की दाहिनी आंख के नीचे एक खरोंच है।

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ शो ‘बिग बॉस 11’, सलमान खान ने की पार्टिसिपेंट्स से ऐसी उम्मीद

इसके अलावा, रणवीर की 'पद्मावती' में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण शीर्ष भूमिका में हैं और अभिनेता शाहिद कपूर उनके पति महारावल रत्न सिंह हैं।



यह भी पढ़ें: एकता कपूर चाहती हैं दैवीय शक्तियां, जानिए क्यों उन्होंने ऐसा कह दिया?

मध्ययुगीन दिल्ली के शासक अलाउद्दीन खिलजी की रानी पद्मावती से प्रेम कहानी पर आधारित 'पद्मावती' एक दिसंबर को रिलीज होगी।

विवाद के कारण फिल्म का निर्माण कार्य काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है।

-आईएएनएस



Next Story