×

जडेजा ने बताया रिलेशनशिप का मतलब, प्लेन हाईजैक के बाद किए कई Tweets

Admin
Published on: 30 March 2016 12:13 PM IST
जडेजा ने बताया रिलेशनशिप का मतलब, प्लेन हाईजैक के बाद किए कई Tweets
X

मुंबई: अपनी पूर्व पत्नी के प्यार को दोबारा हासिल करने के लिए मंगलवार को अलेक्ज़ेंड्रिया एयरपोर्ट से एक प्रोफ़ेसर ने प्लेन को हाइजैक कर लिया था। जैसे ही यह प्लेन हाईजैक हुआ, मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसपर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने भी मजाकिया अंदाज में कई ट्वीट किये।

ये हैं रविन्द्र जडेजा के ट्वीट-

यह भी पढ़ें:- हाइजैकर की गिरफ्तारी के साथ अपहरण संकट खत्म,यात्री सहित क्रू मेंबर सेफ

गौरतलब है कि मिस्र की एयरलाइन इजिप्ट एयर की फ्लाइट एमएस181 का एलेक्ज़ेंड्रिया से क़ाहिरा जाने के दौरान एक यात्री ने हाइजेक कर लिया था। वह आत्मघाती जैकेट पहने हुए था और पायलट से विमान को साइप्रस ले जाने को कह रहा था। हाईजैकर साइप्रस में रहने वाली अपनी पूर्व पत्‍नी को लेटर भेजना चाहता था।



Admin

Admin

Next Story