×

SHOCKING:शो में एक-दूसरे की है दुश्मन, रियल में कैसा तेवर है इन दोनों एक्ट्रेस के बीच?

suman
Published on: 27 July 2017 2:10 PM IST
SHOCKING:शो में एक-दूसरे की है दुश्मन, रियल में कैसा तेवर है इन दोनों एक्ट्रेस के बीच?
X

मुंबई: टेलीविजन धारावाहिक 'वो..अपना सा' में अभिनेत्री दिशा परमार के साथ अक्सर झगड़ती दिखाई देने वाली अभिनेत्री रिद्धि डोगरा का कहना है कि पर्दे के पीछे दोनों के बीच बेहतरीन रिश्ता है और दिशा उनकी आलतू-फालतू सारी बातें सुनती हैं। उन्होंने बताया कि दिशा एक अच्छी श्रोता हैं और वह उनकी फालतू बातों पर भी ध्यान देती हैं।

आगे...

उन्होंने कहा, "धारावाहिक में निशा का मेरा किरदार बहुत चुनौतीपूर्ण है। दिशा, जाह्नवी की पारंपरिक नायिका की भूमिका में हैं। इसलिए पर्दे पर हम एक-दूसरे के खिलाफ हैं।"उन्होंने कहा कि पर्दे के बाहर हम दोनों का संबंध बिल्कुल भिन्न है।उन्होंने कहा, "हम हमेशा हंसते रहते हैं, खासकर उन दृश्यों को लेकर जिसमें हम एक-दूसरे से झगड़ते हैं। चूंकि, मैं और दिशा दोनों दिल्ली से हैं इसलिए हम एक-दूसरे के साथ सहज हैं।"

आगे...

उन्होंने कहा, "मुझे बात करना पसंद है और दिशा अच्छी श्रोता है। वह मेरी फालतू बातें भी सुन लेती है। सेट पर एक-दूसरे का साथ मजेदार है। तनावपूर्ण रिश्ते के बावजूद, हम दोनों को बहुत मजा आता है और वह अद्भुत मित्र है।"

वहीं दिशा ने कहा, "ज्यादा समय नहीं लगा और हम अच्छे दोस्त बन गए। वह बहुत अच्छी है और हम दोनों के बीच खास रिश्ता है।"

आईएएनएस



suman

suman

Next Story