×

बिग बॉस और उसके प्रतिभागियों से जुड़ी कई बातों का सलमान ने किया खुलासा

suman
Published on: 2 Oct 2017 11:30 AM IST
बिग बॉस और उसके प्रतिभागियों से जुड़ी कई बातों का सलमान ने किया खुलासा
X

मुंबईः बिग बॉस सीजन 11 का आगाज हो गया है शो की शुरुआत 'जुड़वा 2' की स्टार कास्ट के साथ हुई। इस शो में 11 कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे। शो की थीम है 'घरवाले' और 'पड़ोसी'।

यह भी पढ़ें...‘बिग बॉस 11’ के पहले एपिसोड में सलमान करेंगे ‘जुड़वा 2’ के सितारों का स्वागत

सलमान खान एक बार फिर रिएलिटी शो बिग बॉस की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। एक ऐसा कार्यक्रम है जो हमेशा विवादों रहता है सलमान का कहना है कि जो लोग इस मंच पर खराब प्रदर्शन करते हैं उन्हें बाद में मुश्किल ही काम मिल पाता है।

यह भी पढ़ें...बिग बॉस11 के घर में इस बार होगी सपना चौधरी की धमाकेदार एंट्री

सलमान ने कहा कि कुछ लोग अपने करियर को सुधारने के लिए कार्यक्रम में आते हैं, लेकिन जो लोग घर के अंदर प्रदर्शन करते हैं वही आगे तक जाते हैं। उन्होंने कहा, ज्यादातर लोग, जिन्होंने बिग बॉस के घर में ठीक से व्यवहार नहीं किया, उन्हें कोई भी काम नहीं मिला, लेकिन जिन लोगों ने गंभीरता, गरिमा और संतुलन का प्रदर्शन किया है, उन्हें हमेशा से काम मिला है।

यह भी पढ़ें...KBC 9 : खुल गई शिल्पा शेट्टी की पोल, बिग बी के सामने आया उनका ये झूठ

सलमान ने कई नियमों को तोड़ने वाले प्रतिभागी स्वामी ओम को घर से बाहर निकाल दिया था और कहा कि प्रतिभागियों को चुनने में वह कभी हस्तक्षेप नहीं करते, केवल मुसीबत के वक्त ही वह इसमें अपनी राय रखते हैं।



suman

suman

Next Story