×

जब एक बार फिर सलमान खान ने लगाए 'चलती है क्या 9 से 12' पर ठुमके, तो...

By
Published on: 19 Sept 2017 3:18 PM IST
जब एक बार फिर सलमान खान ने लगाए चलती है क्या 9 से 12 पर ठुमके, तो...
X

मुंबई: अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीज अपनी आगामी फिल्म 'जुड़वा 2' के प्रचार में लिए जोरो-शोरों से जुटी हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह सलमान के साथ ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ ‘जुड़वां 2’ का ‘सुनो गणपति बप्पा मोरया’, वरुण लगा रहे मदद की गुहार

जैकलिन 'जुड़वा 2' के सह-कलाकार वरुण धवन के साथ मुंबई में प्रचार के बाद, अब सलमान खान के साथ ब्रिटेन की ओर रवाना हुई हैं, जहां उन्होंने साजिद नाडियाडवाला की फिल्म के प्रचार के लिए इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ 'चलती है क्या 9 से 12' पर ठुमके लगाते वीडियो साझा की।

यह भी पढ़ें: पूरी हुई फिल्म ‘जुड़वा 2’ की शूटिंग, वरुण धवन ने शेयर की आखिरी दिन की तस्वीर

इसमें दोनों की बेहतरीन कैमिस्ट्री नजर आ रही है।

साजिद नाडियाडवाला की 'जुड़वा 2' 1997 में आई सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा' की ही तरह मारधाड़, नाटकीयता, हास्य और रोमांस से भरपूर है।

'जुड़वा 2' 29 सिंतबर को रिलीज होगी।



Next Story