×

बिग बॉस-11जल्द होगा शुरू, इस सीजन में पड़ोसियों ने किया सलमान को परेशान

suman
Published on: 10 Sept 2017 12:00 PM IST
बिग बॉस-11जल्द होगा शुरू, इस सीजन में पड़ोसियों ने किया सलमान को परेशान
X

मुंबईः सलमान खान विवादित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस का सीजन 11 लेकर तैयार हैं। शो के शुरू होने में अब 22 दिन शेष हैं और इसी बीच मेकर्स की ओर से शो का एक और टीजर वीडियो रिलीज हो गया है। इस टीजर वीडियो में कुछ ऐसा है जो बाकी वीडियोज में देखने को नहीं मिला।'बिग बॉस सीजन 11, पड़ोसी आ रहे हैं बजाने 12' की थीम के साथ इस बार वापसी करने जा रहे इस शो के नए टीजर में टीवी की नागिन मौनी रॉय भी नजर आएंगी। यह शो अक्टूबर से शुरू होगा। वैसे तो शो के कुछ प्रोमो को पहले रिलीज किया जा चुका है। लेकिन हाल ही में इस शो के नए प्रोमो को रिलीज किया गया है। इस प्रोमो को ट्विटर पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में सलमान खान अपने पड़ोसियों से परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें...घर और काम के बीच संतुलन जरूरी: आलोक नाथ

इस नए टीजर वीडियो में दिखाया गया है कि सलमान अपने घर में सोफा पर बैठे क्रिकेट मैच एंज्वॉय कर रहे हैं, तभी उनका एक पड़ोसी उनके घर में आकर क्रिकेट मैच देखने देने के लिए उनसे रिक्वेस्ट करता है। जैसे ही सलमान उसे हां कहते हैं उस लड़के के ढेर सारे दोस्त भी उसके साथ सलमान के घर में घुस आते हैं। इसी बीच एक बार फिर से दरवाजे पर आहट होती है, सलमान जब गेट खोलते हैं तो इस बार मौनी दरवाजे पर खड़ी होती हैं। वह सलमान से पूछती हैं कि क्या मैं आपके घर में बैठ कर क्रिकेट मैच देख सकती हूं। इस पर सलमान कहते हैं कि क्यों नहीं, आपके लिए तो बालकनी सीट खाली है।

यह भी पढ़ें...ताइवानी ब्रांड का करेंगी प्रचार, स्मार्टफोन के ऐड से जुड़ी दिशा पटानी

यह भी पढ़ें...किसी को गुड़-बाजरा तो किसी को चाहिए पनीर, नॉनवेज से दूर ऐसी है बी-टाउन स्टार्स की डाइट



suman

suman

Next Story