×

27 साल बाद संजय दत्त ने 'तम्मा तम्मा' से जुड़ें अनुभव को शेयर किया

suman
Published on: 15 Sept 2017 1:08 PM IST
27 साल बाद संजय दत्त ने तम्मा तम्मा से जुड़ें अनुभव को शेयर किया
X

मुंबई: अभिनेता संजय दत्त ने बताया कि उन्होंने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित-नेने के साथ वर्ष 1990 की बॉलीवुड फिल्म 'थानेदार' के लोकप्रिय गीत 'तम्मा तम्मा' के लिए लगातार 16 दिनों तक अभ्यास किया था। संजय अपनी आगामी फिल्म 'भूमि' के प्रचार के लिए टेलीविजन धारावाहिक 'सा रे ग मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 6' में पहुंचे।

यह भी पढ़ें...GOOD NEWS: द कपिल शर्मा शो फिर होने जा रहा है शुरू, फैंस हो जाइए खुश

वहीं एक प्रतियोगी द्वारा 'तम्मा तम्मा' गाए जाने के बाद अभिनेता भावुक हो गए और उन्होंने कहा, "मुझे वो समय याद है जब मुझे 'तम्मा तम्मा' की शूटिंग के दौरान माधुरी दीक्षित के साथ कदम से कदम मिलाने के लिए कहा गया।"

यह भी पढ़ें...OMG: जानिए शिल्पा शेट्टी के गले में पड़े स्कार्फ से जुड़ी खास बात

उन्होंने कहा, "जैसे ही मुझे पता चला कि डांसिंग के लिए पहचानी जाने वाली माधुरी के साथ डांस करना है तो मैं नर्वस हो गया , क्योंकि मैं कौवे जैसा डांस करता था। इसलिए मैंने 16 दिनों तक अभ्यास किया। मैं इससे डरा हुआ था लेकिन आखिरकार मैंने इसे पूरा किया।"इस एपिसोड का प्रसारण टेलीविजन चैनल जीटीवी पर शनिवार को होगा।

आईएएनएस



suman

suman

Next Story