TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूडली फिल्म्स के जरिए सारेगामा ने रखा फिल्म निर्माण में कदम

suman
Published on: 20 July 2017 11:21 AM IST
यूडली फिल्म्स के जरिए सारेगामा ने रखा फिल्म निर्माण में कदम
X

मुंबई: लोकप्रिय संगीत बैनर सारेगामा ने 'यूडली फिल्म्स' के जरिए फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है। बैनर खासतौर पर 18-30 वर्ष के उम्र वर्ग के दर्शकों की जरूरत के अनुसार फिल्में पेश करेगा। 'यूडली फिल्म्स' पहले ही पांच फिल्में बना चुका है। इसकी पहली फिल्म 'बृज मोहन अमर रहे' एक सितंबर को रिलीज होगी। इन पांच फिल्मों में से तीन हिंदी, एक अंग्रेजी और एक तमिल और मलयालम में बनी द्विभाषी फिल्म है।

आगे...

सारेगामा के प्रबंध निदेशक विक्रम मेहरा ने एक बयान में कहा, "1,20,000 गीतों के साथ सारेगामा की देश में सबसे बड़ी और सर्वश्रेष्ठ संगीत आईपी है। 'यूडली फिल्म्स' के साथ हम अपने नेतृत्व का फिल्म व्यापार तक विस्तार करना चाहते हैं।"

आगे...

'बृज मोहन अमर रहे' के बाद 'अभी एंड अनु' (तमिल और मलयालम), आश्चर्यचकित (हिंदी), 'अज्जी' (हिंदी) और 'द नोबलमैन' (अंग्रेजी) रिलीज की जाएंगी।

आईएएनएस



\
suman

suman

Next Story