TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

देख कर ज़ोर से बोलेंगे जय श्री राम, तेजी से वायरल हो रहा रामकथा का वीडियो

वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय परंपरा को दिखाया जा रहा है। इस वीडियो में रामायण के....

Newstrack
Published on: 14 March 2021 5:11 PM IST
देख कर ज़ोर से बोलेंगे जय श्री राम, तेजी से वायरल हो रहा रामकथा का वीडियो
X
देखें यह अद्भुत पेंटिंग

नई दिल्लीः वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय परंपरा को दिखाया जा रहा है। इस वीडियो में रामायण के कलाकृतियों को दिखाया गया है

क्या है इस वीडियो में

यह वीडियो अपने सोशल अकाउंट पर कवित्री अनुराधा ने शेयर किया है इस वीडियो में महामाया सिकदर रामायण को अपने कथा कर्म के माध्यम से बता रही हैं। इसमें भगवान राम के जीवन से जुड़ी हुई वो सभी बाते हैं। बहुत ही खूबसूरती के साथ महामाया सिकदर ने इसे नया कलाकृतियां दिया है। महामाया यह काम 4 साल से भी ज्यादा समय से कर रही है और इस काम को महामाया अकेले ही करती आ रही है। आप को बता दें कि यह हाथों से बना हुआ कलाकृतियां हैं.जिसमें भगवान राम के जन्म से लेकर विवाह सीता हरण यहां तक की लंकादहन और रावणवध सभी घटनाओं को बड़ी ही अनोखे ढंग से बनाया गया है।

देखें वीडियोः



क्या कहना है लोगों काः

ये भी पढ़ेंःमुंबई: सचिन वाजे को 25 मार्च तक NIA की हिरासत में भेजा गया

एक यूजर ने इस वीडियो को लाइक कर लिखा कि वाह!! बस वाह!। यह नए राम मंदिर के एक संग्रहालय में होना चाहिए। यह प्राचीन मंदिरों की सुंदर पत्थर की नक्काशी से कम भक्ति नहीं है। अनमोल !!

एक ने लिखा कि चित्र विविध भाषाओं की बाधाओं के बावजूद एक संदेश भेजने के लिए शक्तिशाली उपकरण हैं। अब तक किए गए काम के लिए उसे कुदोस।

किसी ने कहा कि गजब का । इस तरह के काम का वर्णन करने के लिए कोई शब्द नहीं।

किसी ने कहा कि रामायण के साथ इतनी सुंदर कला। अधिक सम्मान

एक ने लिखा कि बहुत खूबसूरत! यदि संभव हो तो कृपया उसकी संपर्क जानकारी साझा करें।

बताते चले कि इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने दिख लिया है और हजारों लोगों ने लाइक किया है अभी भी लोगों का कमेंट आना जारी है।

ये भी पढ़ेंःबंगाल: BJP ने तारकेश्वर से स्वप्न दास गुप्ता और अभिनेत्री तनुश्री चटर्जी को हावड़ा श्यामपुर से दिया टिकट

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



\
Newstrack

Newstrack

Next Story