×

Smriti Irani Video: देखें, स्मृति ईरानी का 25 साल पुराना विज्ञापन, वीडियो सोशल मीडिया पर किया शेयर

Smriti Irani Video: अभिनेत्री से केंद्रीय मंत्री बनी स्मृति ईरानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, वह वीडियो 25 साल पुराना बताया जा रहा है।

Yachana Jaiswal
Published on: 6 May 2023 6:55 PM IST

Smriti Irani Video: अभिनय से देश की जिम्मेदारियों को उठाने तक का सफर स्मृति ईरानी ने तय किया है। ऐसा भी कह सकते है कि, अभिनेत्री से केंद्रीय मंत्री बनी स्मृति ईरानी का सफर काफी इंटरेस्टिंग रहा है। स्मृति ईरानी को एक अभिनेत्री के रूप में भी प्रशंसकों से खूब प्यार और अपनापन मिला है। आजकल स्मृति ईरानी भी अपने पुराने दिनों को याद कर रही है, अपने इंस्टाग्राम हैंडल से उन्होंने अपना 25 साल पुराना एक विज्ञापन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

क्या है वीडियो में?

वर्तमान में महिला एवं बाल विकास मंत्री के पद पर विराजमान स्मृति ईरानी सोशल मीडिया जैसे ट्विटर, इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव दिखती है। वह अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ अपनी पेशावर जिंदगी के साथ निजी जिंदगी की चीजे भी शेयर करती रहती है। स्मृति ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक सैनिटरी पैड कंपनी का अपना 25 साल पुराना विज्ञापन वीडियो शेयर किया है जो पीरियड्स के समय की स्वच्छता को लेकर जागरूक करता है। इसके साथ ही मेंस्ट्रुएशन को लेकर फैलाए गए झूठी अफवाहों की नकारात्मकता को बताता है।

स्मृति ने वीडियो के पोस्ट करने पर एक कैप्शन लिखा है, "जब आपका अतीत 'फुसफुसाता है'... 25 साल पहले, किसी बड़ी कंपनी के लिए मेरा पहला विज्ञापन। हालांकि, विषय फैंसी नहीं था। वास्तव में ऐसा उत्पाद था, जिसके कई लोग विरोध कर रहे थे। " चूंकि एक सैनिटरी पैड के विज्ञापन में शामिल होना मॉडल के लिए एक ग्लैमर भरे करियर को खत्म कर सकता है। कैमरे के सामने अपना कार्यकाल शुरू करने के लिए उत्सुक मैंने कहा हाँ ! आखिर मासिक धर्म स्वच्छता पर बातचीत क्यों वर्जित होनी चाहिए? तब से वहाँ 'पीछे मुड़कर नहीं देखा' #throwbackthursday

PS:- हां मैं पतला था.. ये याद दिलाने की जरूरत नहीं।"

टेलीविजन करियर पर एक नज़र

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने टेलीविज़न करियर की शुरुआत वर्ष 1995 में टीवी सीरियल "आतिश” में अपने अभिनय के साथ शुरुआत की थी। फिर उन्हें भारत के टॉप पॉपुलर डेली शो में से एक सीरियल “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” से पहचान मिली। जिससे स्मृति ईरानी हर घर में जाना माना चेहरा बन गई थी

Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story