×

Social Media Story: इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होेंगे परेशान

Social Media Story: हर बच्चा सुंदर इसलिये दिखता है कि वो छल कपट से परे मासूम होता है। बडे होने पर जब हम छल व कपट से जीवन जीने लगते हैं। तो वो मासूमियत खो देते हैं।

Durgesh Sharma
Newstrack Durgesh Sharma
Published on: 2 Dec 2022 9:23 AM GMT
Social Media Story Keep these things in mind you will never get upset
X

Social Media Story Keep these things in mind you will never get upset (Social Media) 

Social Media Story: खुद को बढ़ती उम्र के साथ स्वीकारना एक तनावमुक्त जीवन देता है।

हर उम्र एक अलग तरह की खूबसूरती लेकर आती है

आनंद लीजिये।

बाल रंगने है तो रंगिये,

वज़न कम रखना है तो रखिये,

मनचाहे कपड़े पहनने है तो पहनिए,

बच्चों की तरह खिलखिलाइये,

अच्छा सोचिये,

अच्छा माहौल रखिये,

शीशे में दिखते हुए अपने अस्तित्व को स्वीकारिये।

कोई भी क्रीम आपको गोरा नही बनाती,

कोई शैम्पू बाल झड़ने से नही रोकता,

कोई तेल बाल नही उगाता,

कोई साबुन आपको बच्चों जैसी स्किन नही देता।

चाहे वो प्रॉक्टर गैम्बल हो या पतंजलि

सब सामान बेचने के लिए झूठ बोलते हैं।

ये सब कुदरती होता है।

उम्र बढ़ने पर त्वचा से लेकर बॉलों तक मे बदलाव आता है।

पुरानी मशीन को maintain करके बढ़िया चला तो सकते हैं,

पर उसे नई नहीं कर सकते।

ना किसी टूथपेस्ट में नमक होता है ना किसी में नीम।

किसी क्रीम में केसर नहीं होती,

क्योंकि 2 ग्राम केसर भी 500 रुपए से कम की नहीं होती ।

कोई बात नहीं अगर आपकी नाक मोटी है तो,

कोई बात नहीं आपकी आंखें छोटी हैं तो,

कोई बात नहीं अगर आप गोरे नही हैं

या आपके होंठों की shape perfect नहीं हैं

फिर भी हम सुंदर हैं,

अपनी सुंदरता को पहचानिए।

दूसरों से कमेंट या वाह वाही लूटने के लिए सुंदर दिखने से ज्यादा ज़रूरी है,

अपनी सुंदरता को महसूस करना।

हर बच्चा सुंदर इसलिये दिखता है कि वो छल कपट से परे मासूम होता है। बडे होने पर जब हम छल व कपट से जीवन जीने लगते हैं। तो वो मासूमियत खो देते हैं। उस सुंदरता को पैसे खर्च करके खरीदने का प्रयास करते हैं।

मन की खूबसूरती पर ध्यान दो।

पेट निकल गया तो कोई बात नहीं उसके लिए शर्माना ज़रूरी नहीं।

आपका शरीर आपकी उम्र के साथ बदलता है

तो वज़न भी उसी हिसाब से घटता बढ़ता है उसे समझिये।

( सोशल मीडिया से साभार ।)

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story