×

Viral Video: 'बेरोजगारों का नेशनल एंथम' बन गया है यह गाना, बार बार सुन रहे लोग

वीडियो में आप देख सकते हैं की सख्श बड़े ही मस्ती में हाथों में गिटार लिए, मुंह पर चश्मा लगाए कुछ बच्चों के साथ गाना गा रहा है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 18 Oct 2021 11:16 AM IST
Adarsh anand new berojgari song
X

Viral Video: 'बेरोजगारों का नेशनल एंथम' बन गया है यह गाना, बार बार सुन रहे लोग (सोशल मीडिया)

देश में बेरोजगारी ( Berojgar) एक अहम मुद्दा है, और यह अब नेताओं को चुनाव में जिताने का भी टॉपिक बन गया है। वहीं, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक गाना खूब वायरल (neha singh rathore song Viral) हो रहा है, जिसे आदर्श आनंद ने गया है। गाने के बोल हैं 'मेरी उमर के नौजवानों जरा संभालोर और दीवानों' लेकिन इस गाने को आनंद ने बेरोजगारों से जोड़कर कुछ इस तरह गया ' मेरी उमर के बेरोजगारों' . वीडियो (Video) में आप देख सकते हैं कि एक शख्स गिटार लेकर अपने दोस्तों के साथ बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर यह गाना गा रहा है। यह गाना सोशल मीडिया (social media today news) पर काफी पॉपुलर हो रहा है।

कई बार देखा जा चुका है वीडियो

वीडियो (Video viral) में आप देख सकते हैं की सख्श बड़े ही मस्ती में हाथों में गिटार लिए, मुंह पर चश्मा लगाए कुछ बच्चों के साथ गाना गा रहा है। वहीं, इस वायरल वीडियो पर लोग बहुत अच्छा रिएक्शन भी रहे हैं। अब तक इस वीडियो को 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका हैं। वहीं, लोगों ने इसपर मजेदार कमेंट्स भी किया है। इस वीडियो को @Mithileshdhar नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा बेरोजगारी के दौर में बेचारा अपना दुख सुना रहा है। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा ये फ्रस्टेटिया गया है।

बेरोजगारी पर आया भोजपुरी वर्जन

आपको बता दें अब आदर्श आनंद (adarsh anand new song) का एक और शानदार वीडियो सोशल पर खूब वायरल हो रहा है। अब आनंद शर्मा ने बेरोजगारी (Berojgari) को लेकर भोजपुरी में गाना गाया है। वीडियो में वह सरकार से सवाल करता हुआ दिख रहा है। गाने के बोल हैं भीख नाही हक सरकार मांगी ला बेरोजगार बानी साहब रोजगार मांगी ला दू करोड़ नौकरी देवेके रहे वादा... इस वीडियो को #Bhadohi Wallah ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 2,723 लोगों ने देखा है, 135 रीट्वीट किया गया है और 294 लाइक्स मिले हैं। वीडियो में आनंद सरकार से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। साथ ही इस वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट्स आ रहे है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story