×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना से रैली सुरक्षित, स्कूल पर असर क्यों, समझें भोजपुरी स्टाइल में

इस वीडियो में भोजपुरी अंदाज में बताया गया है कि आखिर किस वजह से कोरोना से स्कूल प्रभावित हैं रैली नहीं

APOORWA CHANDEL
Published by APOORWA CHANDEL
Published on: 12 April 2021 1:37 PM IST
कोरोना से रैली सुरक्षित, स्कूल पर असर क्यों,
X

स्कूल में कोरोना, रैली में नहीं

नई दिल्ली: देश में कोरोना का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ रहा है। जिसके चलते कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा चुका है। और कहीं-कहीं लॉकडाउन(Lockdown) लगाने के लिए भी चर्चा चल रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल-कॉलेज ठीक से खुल ही नहीं पा रहे है। कुछ दिन स्कूल खुलते फिर बंद करने के आदेश आ जाते। शादी, पार्टी में ज्यादा लोगों के जाने की अनुमति नहीं। वहीं 5 राज्यों में चल रहे चुनाव को लेकर जब पार्टियां रैलियां, प्रचार कर रही है तब कोरोना कहा चला जाता है। यह सवाल हाल ही में कई लोगों के मन में उठा है। कि जिन राज्यों में चुनाव प्रचार चल रहे है क्या वहां कोरोना का डर नहीं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं। जिसमें आपके जेहन में चल रहे इन सवालों के जवाब बताए गए है। जिसमें इन सवालों के जवाब काफी मजेदार तरीके से दिए गए है। आइये जानते है इस वीडियो के बारें में।

कोरोना पर भोजपुरी विश्लेषण

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में भोजपुरी अंदाज में बताया गया है कि आखिर किस वजह से कोरोना से स्कूल प्रभावित हैं रैली नहीं। इस वीडियो में तीन शख्स है, जिसमें से एक शख्स दोनों को इस बारे में जानकारी दे रहा है। उसका कहना है कि कोरोना को दुनिया में आए हुए अभी एक साल ही हुआ है और एक साल का बच्चा रैली में जाकर क्या करेगा। बच्चे रैली में नहीं स्कूल, पार्टी, शादी में जाते है। जैसे ही स्कूल खुलता है कोरोना वहां चला जाता है। इसी वजह से सरकार को इन सब को फिर से बंद करना पड़ता है।

कब रैली में जाएगा कोरोना

इस वीडियो के मुताबिक कोरोना अभी एक साल का है जब वह 18 साल से ज्यादा का हो जाएगा तो उसके पास वोटर आईडी कार्ड होगा। और तब कोरोना रैलियों में भी जा सकता है। अभी कोरोना रैली में कैसे जाएगा उसके पास तो वोटर आईडी कार्ड है ही नहीं।



\
Apoorva chandel

Apoorva chandel

Next Story