×

सोनी राजदान ने अनुपम को दिए हेल्थ टिप्स, ट्वीट कर बताया बीमारी का कारण

By
Published on: 31 July 2017 12:50 PM IST
सोनी राजदान ने अनुपम को दिए हेल्थ टिप्स, ट्वीट कर बताया बीमारी का कारण
X

मुंबई: अभिनेत्री सोनी राजदान ने अभिनेता अनुपम खेर को इस महीने एक पुरस्कार समारोह में चक्कर आने के बाद समारोहों में बिस्किट और सूखे मेवे ले जाने की सलाह दी है।

अनुपम ने एक पोस्ट साझा कर लिखा था कि न्यूयॉर्क में एक अवॉड्स शो के दौरान एक अभिनेता को दिल संबंधी समस्या हुई।

अनुपम ने यह ट्वीट कर लिखा, "मैं आपको बता दूं कि यह मेरे बारे में ही था। मैने कई घंटों से कुछ खाया नहीं था। इसलिए मुझे चक्कर आ गए। सलमान ने डॉक्टरों को बुलाया।"



इस पर सोनी राजदान ने लिखा, "कृपया हर दो घंटे के अंतराल में कुछ न कुछ जरूर खाएं। हमेशा, खासतौर पर पुरस्कार समारोहों में सूखे मेवे और बिस्किट साथ लेकर जाएं।"

अनुपम ने सोमवार को अपने 32 वर्षो के फिल्मी करियर में 509 फिल्में पूरी कर लीं।

अनुपम ने इस पर ट्वीट किया, "भारतीय फिल्म उद्योग मेरे साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद । यह दुनिया की सबसे बेहतरीन जगह है। सम्मानित महसूस कर रहा हूं। जय हो।"



Next Story