×

नन्ही परियों के जन्म पर हॉस्पिटल में जश्न, सुकन्या खाते में दिए जा रहे एक हजार रुपए

नवरात्र पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल से एक कदम और आगे की गूंज आगरा के हॉस्पिटल में सुनाई दी। हॉस्पिटल में बेटियों की किलकारी गूंजने के साथ ही एक हजार रुपए से सुकन्या योजना के तहत एकाउंट खुलवाया गया। इसकी शुरूआत मल्होत्रा नर्सिंग होम से हुई और शहर के अन्य हॉस्पिटल इस मुहिम से जुड़ गए। हॉस्पिटल में नन्ही परियों के जन्म लेते ही पूरा हॉस्पिटल जश्न मनाता है।

tiwarishalini
Published on: 12 Oct 2016 9:12 PM IST
नन्ही परियों के जन्म पर हॉस्पिटल में जश्न, सुकन्या खाते में दिए जा रहे एक हजार रुपए
X

आगरा: नवरात्र पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल से एक कदम और आगे बढ़ते हुए आगरा के हॉस्पिटल में बेटियों की किलकारी गूंजने के साथ ही एक हजार रुपए से सुकन्या योजना के तहत एकाउंट खुलवाया गया। इसकी शुरुआत मल्होत्रा नर्सिंग होम से हुई और शहर के अन्य हॉस्पिटल भी इस पहल से जुड़ गए। हॉस्पिटल में नन्ही परियों के जन्म लेते ही पूरा हॉस्पिटल जश्न मनाता है।

मल्होत्रा नर्सिंग होम से शुरू हुई सुकन्या खाता खोलने की मुहिम

-रेनबो हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने नवरात्र पर बेटियों के जन्म पर सुकन्या खाता खोलने की मुहिम मल्होत्रा नर्सिंग होम से शुरू की।

-डॉ, मल्होत्रा केते हैं कि नन्ही परियों के बेहतर भविष्य और सुरक्षा के लिए यह पहल शुरू की गई है। अब इस पहल से कई लोग जुड़ने लगे हैं।

-मंजुला मैमोरियल चैरिटेबल सोसायटी ने इस अभियान से जुड़ते हुए घोषणा की।

-चैरिटेबल सोसायटी के मुताबिक,आगरा हॉस्पिटल और रेनबो हॉस्पिटल मे पूरे दीपोत्सव महीने (अक्टूबर) तक जन्म लेनी वाली सभी बेटियों का एक-एक हजार रुपए का खाता खुलवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें ... बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिए एनजीओ को फंड देने पर HC ने लगाई रोक

सभी लोग जुड़ें इस पहल से

-वहीं रोटेरियन (पीडीजी) शिवराज भार्गव ने पांच बेटियों और रेनुका डंग ने तीन बेटियों के खाते खुलवाने की जिम्मेदारी ली है।

-डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि इस तरह के छोटे-छोटे प्रयास बेटियों के प्रति लोगों में स्नेह और लगाव को बढ़ाएंगे।

-उन्होनें कहा कि बेटियां नहीं होंगी तो ये दुनियां भी नहीं होगी।

-इसलिए इस पहल से अन्य लोगों के साथ-साथ सभी हॉस्पिटलों को जुड़कर सहयोग करना चाहिए।

यह भी पढ़ें ... पति ने कहा बेटा होता तो रखता अपने साथ , अब बेटी हुई तो मायके में ही रहो

इंडियन मीनोपॉज सोसायटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जयदीप मल्होत्रा और डॉ. आरएन शर्मा ने दशमी के दिन तक मल्होत्रा हॉस्पिटल में पैदा हुई 6 बेटियों को सुकन्या खाते के लिए चेक प्रदान किए। इस मौके पर डॉ. निहारिका और डॉ. केशव भी मौजूद थे।

इन दंपति की नवजात बेटियों के खुले खाते

प्रिंसी और नीरज जैन

गुंजनऔर अजय

नीतू और आशीष प्रकाश

श्वेता लवानिया

दया और संदीप



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story