×

OMG: इस सुपर मॉडल ने ऑफिस में शेयर की टॉपलेस सेल्फी, सोशल मीडिया में वायरल

By
Published on: 16 July 2017 11:28 AM IST
OMG: इस सुपर मॉडल ने ऑफिस में शेयर की टॉपलेस सेल्फी, सोशल मीडिया में वायरल
X

एंजेलिस: सुपर मॉडल हैदी क्लम अपने नए सेल्फी के लिए टॉपलेस हुई हैं। उन्होंने शरीर के निचले हिस्से पर फिशनेट पहन रखा है।

वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, क्लम ने शुक्रवार को यह तस्वीर साझा की।

'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' की जज ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "ऑफिस में एक और दिन।" उनके हाथ में कैमरा फोन है।

शीशे के सामने पोज देते समय वह मुस्कुरा रही हैं।

इससे पहले उस दिन वह क्रॉप्ड ग्रे हूडी, सफेद व नीले रंग के रिप्ड जींस और सफेद स्नीकर पहने नजर आई थीं। अपने बेटे हेनरी (11) के साथ बाहर निकलते समय वह मेकअप में नहीं थीं।

आगे की स्लाइड में देखी हैदी क्लम की बेहद हॉट तस्वीर



Next Story