×

इस वायरल VIDEO से खुला मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड बनने का राज

suman
Published on: 2 Dec 2017 1:25 PM IST
इस वायरल VIDEO से खुला मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड बनने का राज
X

मुंबईः म‍िस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर चारों ओर छाई हुईं हैं। पूरे 17 साल बाद मिस वर्ल्ड का क्राउन भारत वापस आया है। मानुषी जब से क्राउन जीतकर भारत वापस आईं हैं तब से वो बिजी हैं। कभी भगवान के दरबार में हाजिरी, कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस, कभी इंटरव्यू तो कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात। इस बीच इंटरनेट पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मानुषी पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढें...PHOTO GALLERY: भारती-हर्ष की पूल पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स ने की जमकर मस्ती

यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो कब शूट किया गया था, लेकिन इतना जरूर है कि यह मानुषी के मिस वर्ल्ड बनने से पहले का वीडियो है। यह वीडियो एक फ्लाइट का है और इसमें दिख रहा है कि दोनों सुंदरियां एक-दूसरे से बात करते हुए काफी खुश हैं। जहां मानुषी किसी नर्वस लड़की की तरह दिख रही हैं वहीं सुष्मिता उन्हें प्रोत्साहित कर रही हैं। सुष्मिता कह रही हैं, 'तुम अपना बेस्ट देना और फिर सब कुछ भगवान पर छोड़ देना। ऑल द बेस्ट।'

यह भी पढें...पीरियड्स को लेकर बॉलीवुड के मेल-फीमेल स्टार्स की है ऐसी सोच, जो कर देगी हैरान

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता ने 20 साल की मानुषी को उसके जीत पर भी ट्वीट किया था। उन्होंने मिस वर्ल्ड बनने की बधाई अपने ही अंदाज में दी थी सुष्मिता ने लिखा था, 'मानुषी तुमने मेरा बर्थ डे यादगार बना दिया। भारत तुम पर गर्व करता है। तुम वास्तव में महान बनने, मिस वर्ल्ड 2017 को कब्जे में करने के लिए जन्मीं हो। मुझे तुम्हारी मुस्कुराहट याद है। इसलिए मैं देखकर खुश हूं कि अपनी यह यात्रा दुनिया को प्रेरित करने के शुरू की है।'



suman

suman

Next Story