
शख्स मौत के मुंह से अपनी और टीम की जान बचाते हुए
नई दिल्लीः आए दिन इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स मौत के मुंह से अपनी और टीम की जान बचाते हुए दिखाया गया है इस वीडियो को अब तक लोखों लोगों ने देख लिया है। आप भी देख हो जाएंगे हैरान
क्या है पूरा मामलाः
इस अद्भुत वायरल वीडियो नेब्रास्का का है। जहां पर हमेशा बवंडर यानी टॉरनेडो आता रहता है । इस आपदा में एक शख्स आपनी टीम के साथ वाहन से जा रहा होता है ।तभी अचानक से उन लोगों को बवंडर का सामना हो जाता है। इस दरमियान वे लोग इस तूफानी बवंडर से बचते हुए आगे बढ़ रहे हैं। यह खतरनाक बवंडर किसी आपदा से कम नहीं होता है। इस भयानक बवंडर से खुद को सुरक्षित बचाते हुए निकल रहे हैं।
In real time these moments go pretty quickly. In the heat of the moment, it seems to last forever. 😲🌪
This was a close encounter with a pair of tornadoes in Nebraska. As the driver, you are responsible for the team’s safety… it can be really terrifying to keep moving forward pic.twitter.com/9aTlbql7kK
— Ricky Forbes (@ForbesRicky) February 22, 2021
क्या आप जानते है कितना खतरनाक होता है यह बवंडरः
आप को बता दें कि इस बवंडर कि इतनी क्षमता होती है कि बड़ी सी बडी बिल्डिंग से लेकर यह जड़ सहित पेड़ों और गाडियों को खिलौने की भाति उड़ाने में दक्ष होता है। इसकी रफ्तार 480 से 500 किलो मीटर प्रति घंटे की होती है। एक सर्वे के अनुसार यह बवंडर हर साल तकरीबन एक हजार बार आता है।
ये भी पढ़ेंःजयपुर: बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आज, वसुंधरा राजे पर टिकी सभी की निगाह
आइए जानते हैं कि ये कैसे बनता हैः
ज्यादातर टॉरनेडो(बवंडर) आसमान की कड़कती बिजली से बनते हैं।इसके लिए गर्म और नमी युक्त हवा चाहिए। हल्के नमी वाली हवा को जब थोड़ा सा घुमाव मिलता है और ये ऊपर उठने लगती है। तो एक टॉरनेडो का बनता है। हवा की दिशा बदले और ऊपर की तरफ रफ्तार बढ़ने से एक अदृश्य गोलाकार तूफान का बनता है । जिसका क्षेत्र ऊपर की ओर बढ़ता रहता है।
ये भी पढ़ेःअनोखी रिश्वत: Kiss देकर छूटी महिला, मामला जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली
आखिर कैसे होगा यह समाप्तः
हम सभी इसी बात को जानना चाहते हैं कि आखिर ये टॉरनेडो( बवंडर) खत्म कैसे होता है। आप को बता दें कि अभी तक वैज्ञानिकों के पास इसका कोई तोड़ नही है। हर बार नया टॉरनेडो अपने साथ नए रहस्यों को हमारे सामने प्रस्तुत करता है और हमारे वैज्ञानिक नए थियोरी के साथ इस समझने का प्रयास करते हैं। फिलहाल अभी तक इसका कोई तोड़ नही हुआ है।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App