×

मायावती नहीं @parihoonmain , एक दिन बनूंगी LONDON की रानी

By
Published on: 10 Oct 2016 7:55 PM IST
मायावती नहीं @parihoonmain , एक दिन बनूंगी LONDON की रानी
X

mayawati

लखनऊः यूपी में मिशन 2017 को कामयाब बनाने के लिए राजनैतिक दल मैदान में दम ख़म दिखाने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स का सहारा ले रहे। बीजेपी हो, कांग्रेस हो या यूपी की सत्ता पर काबिज़ समाजवादी पार्टी, सभी अपने अपने ट्विटर अकाउंट से देश में हो रही घटनाओं और सूबे की राजनीति पर ट्वीट कर अपनी अपनी फ़िक्र जता रहे है, लेकिन इन सब से अलग बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती बेफिक्र हो कर अपने ट्विटर अकाउंट (@parihoonmain_) कभी तुन्ना तुन्ना गाती नज़र आई तो कभी हुल्ले हुलारे ....। मायावती के इस ट्विटर अकाउंट पर संदेह भी जताया जा रहा है बहरहाल सोशल मिडिया पर मायावती का दिलचस्प अंदाज़ वाला यह अकाउंट तेज़ी से ट्रेंड हो रहा है।

आगे कि स्लाइड में पढ़ें मायावती के ट्विटर स्टेटस....

mayawati5

सूबे की सत्ता पर काबिज़ होने की चाह में मायावती का ट्विटर स्टेटस का अंदाज़ भी सबसे निराला है उन्होंने लिखा है कि

हम अभी छुट्टियों पर है पर एक दिन उत्तर परदेस की लंडन वाली रानी बनेंगे॥ नीले रंग से लगाव रखते है॥ एक दिन हमारा भी हाथी चलेगा.... मतलब सिक्का चलेगा॥

चुनाव के मद्देनज़र वैसे तो मायावती के इस ट्विटर एकाउंट पर कोई ख़ास ट्वीट नहीं किया लेकिन उन्होंने दिलचस्प ढंग से लिखा है कि आज फैसला हो ही जाए की, यूपी में किसकी सरकार बनेगी, मोदी के लिए RT करे, मुलायम सिंह के लिए लिखे करे और मेरे लिए कुछ भी ना करे हम समझ जाएंगे की जीत पक्की है

mayawati2

अपने इस ट्विटर अकाउंट पर मायावती ने सलमान खान और लूलिया की मंगनी न होने पर राहत की सांस ली है। उन्होंने ज़ी न्यूज़ के ट्वीट "बहन अर्पिता का इनकार, सलमान की नहीं हुई लूलिया से मंगनी "पर रिट्वीट करते हुए लिखा है "अब जा कर हमें कहीं चैन मिला" मायावती ने एक पोस्ट पर खुद को आंटी कहने पर भी नाराज़गी जताई है। इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए मायावती ने लिखा है आंटी होगी तेरी मां, बहन जी बोल

mayawati3

अपने इसी ट्विटर अकाउंट से मायावती ने भूकंप के लिए नरेंद्र मोदी को ज़िम्मेदर ठहराया, मायावती ट्वीट करके लोगों की जाति पूछती है तो कभी हाथी की फोटो पर मैं कूची कूची लिखती है तो कभी दलित राजनीति पर दूसरे नेताओं से पूछती है कि अगर दूसरे नेता दलित राजनीति कर रहे हैं तो वो खुद क्या वो मूंगफली बेच रही हैं। जैसे अजीबोगरीब सवाल कर लोगों को हैरत में डालने को मजबूर कर रही हैं।

mayawati4

मायावती के (@parihoonmain_) ट्विटर एकाउंट की डिटेल में बताया जा रहा है की बसपा सुप्रीमो मायावती का यह ट्विटर एकाउंट जुलाई 2014 को बनाया गया था। इसमें अबतक उन्होंने 2,214 ट्वीट किए हैं। देखा जाए तो इस एकाउंट के एक दो को छोड़ कर सभी ट्वीट ऊलजलूल है। मायावती के इस पेज पर फ़ॉलोअर्स की तादाद सैकड़ा पार कर चुकी है। हालांकि मार्च 2015 के बाद मायावती की तरफ से कोई ट्वीट नहीं किया गया है, लेकिन अपनी बोलचाल की भाषा और ट्वीट करने का अनोखा अंदाज़ मायावती के इस ट्विटर पेज को लोगों में चर्चा करने का सबब बन चूका है।

mayawati-1

.



Next Story