×

गोवा में हॉलिडे सेलीब्रेट कर रही है ये 'नागिन', शेयर किए PHOTOS

shalini
Published on: 14 May 2016 5:55 PM IST
गोवा में हॉलिडे सेलीब्रेट कर रही है ये नागिन, शेयर किए PHOTOS
X

मुंबई: अगर हम आपसे कहें कि एक नागिन इन दिनों गोवा में अपने दोस्‍तों के साथ हॉलीडे से‍लीब्रेट कर रही है, तो आप शायद ही यकीन करें। भले ही ये बात जानकर आपको हैरानी और परेशानी हो रही हो। लेकिन ये खबर पूरी तरह से सच्‍ची है। ज्‍यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम बात कर रहे हैं, कलर्स चैनल पर आने वाले हर घर के फेवरेट सीरियल नागिन मौनी रॉय के बारे में, जो कि आजकल गोवा में हॉलीडे मना रही हैं।

nagin colors mauni roy मौनी रॉय

नागिन उन्होंने अपने इन मस्‍ती भरे पलों की कुछ फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें कहीं वे फ्रेंड्स के साथ मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं, तो कहीं उन्हें पोज देते देखा जा सकता है। बता दें कि मौनी और उनकी को-एक्ट्रेस अदा खान ने फिलहाल, शो 'नागिन' से कुछ वक्त का ब्रेक लिया है। जहां मौनी गोवा में हैं। वहीं, अदा श्रीनगर ने छुट्टियां मना रही हैं। पिछले दिनों अदा ने अपना 27वां बर्थडे मनाया है।

नीचे स्लाइड्स में देखे और [su_slider source="media: 38696,38695,38696,38694,38693,38690,38689" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]



shalini

shalini

Next Story