TRENDING TAGS :
Twitter Spaces Spark: 22 अक्टूबर तक करें आवेदन, ट्विटर देगा लाखों का इनाम, जानें क्या है प्रक्रिया
Twitter Spaces Spark: ट्विटर ने एक कार्यक्रम का एलान किया है, जिसका नाम "ट्विटर स्पेस स्पार्क" रखा गया है। आइए जानते है कि इस कार्यक्रम के आवेदन करने की आखिरी तिथि और इनाम के बारे में...
Twitter Spaces Spark: सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने सामग्री उत्पादकों (Content Creators) के लिए एक नया त्वरक कार्यक्रम (acceleratior program) शुरू करने की घोषणा की है। ट्विटर ने इस कार्यक्रम को खासतौर पर अपने लाइव चैट फीचर "स्पेस" के लिए विकसित किया है। ट्विटर द्वारा इस पहल के अंतर्गत लगभग 150 ऐसे कलाकारों को तकनीकी (technical), वित्तीय (financial) और विपणन (marketing) सहायता प्रदान की जाएगी, जो "ट्विटर स्पेस" का उपयोग लाइव सेशन के लिए करते हैं। साथ ही ट्विटर ने यह भी कहा है कि हम इन कलाकारों की तलाश करेंगे और उनको आवश्यक मुआवजा भी देंगे। ट्विटर द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम का खास उद्देश्य रचनाकारों को सहायता और प्रचार प्रदान करना है।
"ट्विटर स्पेस स्पार्क" ट्विटर की एक त्वरक पहल (Twitters' Accelerator Initiative "Twitter Spaces Spark")
ट्विटर द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम का नाम "ट्विटर स्पेस स्पार्क" (Twitter Spaces Spark) रखा गया है। संस्था के अनुसार यह तीन महीने का त्वरक प्रयास (accelerator effort) होगा तथा इसके अंतर्गत चुने गए रचनाकारों को प्रति माह $2,500 ( करीब ₹17.5 लाख) दिए जाएंगे। इसके अलावा रचनाकारों को साइट पर अपने काम को बढ़ावा देने के लिए ट्विटर आतिरिक्त क्रेडिट के तौर पर $500 (करीब ₹35000) प्रदान करेगा। साथ ही चुने गए रचनाकरों को ट्विटर के अपडेटेड फ़ीचर्स सर्वप्रथम पहुंचाए जाएंगे।
इस नए कार्यक्रम के तहत ट्विटर कलाकारों की तलाश कर रहा है । साथ ही ट्विटर ने नए कार्यक्रम के लिए निम्नलिखित स्पष्टीकरण प्रदान करते हुए कहा है कि-"हम ऐसे नए कलाकारों की तलाश कर रहे हैं, जो ऑडियो प्रारूपों के सामाजिक रूप पर काम कर रहे हैं तथा हमारे प्लेटफार्म स्पेस पर शो बनाने को लेकर दिलचस्पी रखते हैं। यदि आपके पास एक स्थापित ऑडियो कार्यक्रम है, जिसे आप कई हफ्तों से प्रस्तुत कर रहे हैं तथा चर्चा के इसमें नए प्रयोग करना चाहते हैं तो हम आपकी सहायता कर सकते हैं।"
22 अक्टूबर है आवेदन की अंतिम तिथि
जो भी लोग "स्पेस" में रूचि रखते हैं और उनके पास कोई नई चर्चा शुरू करने को लेकर कोई भी नवीनतम विचार मौजूद है तो वह लोग अपना ऑडियो कार्य (audio work) ट्विटर को रिव्यु के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस आवेदन की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इस पहल में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को कोई भी समस्या होने पर ट्विटर के आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट द्वारा सहायता की जाएगी।साथ ही इसके द्वारा "स्पेस" पर अधिक उपयोगकर्ता मौजूद होने के अलावा अन्य लोगों को आने काम की सामग्री ढूंढने में आसानी होगी।
जानें क्या हैं "स्पेस" सेशन पर उपलब्ध होने वाले टिकट
ट्विटर ने अपने मोबाइल एप्लिकेशन में उपयोगकर्ताओं के लिए टिकट का फीचर शुरू कर दिया है। इसके सुविध के अंतर्गत जल्द ही रचनाकार अपने "स्पेस" सेशन के लिए टिकट बेच कर पैसे भी कमा सकेंगे तथा इसके बाद सिर्फ वही यूज़र्स उस ऑडियो सेशन को सुन सकेगा जिसने उस "स्पेस" सेशन के टिकट खरीदे होंगे। ट्विटर इस सुविधा के बदले टिकट से होने वाली कमाई का मात्र 3 प्रतिशत हिस्सा रचनाकारों से लेगा।
"स्पेस" सेशन को दोबारा भी सुना जा सकेगा
ट्विटर पर जल्द ही "स्पेस रीप्ले" (spaces replay) फीचर की भी शुरुआत की जाएगी। वर्तमान में "स्पेस" पर होने वाली लाइव चर्चा को दोबारा से सुनना संभव नहीं है । लेकिन जल्द ही आप चुने हुए "स्पेस" सेशन दोबारा से इस आने वाले फीचर की बदौलत सुन सकेंगे। अनुमानित तौर पर मानें तो "स्पेस रीप्ले" फीचर से जुड़े समस्त नियंत्रण रचनाकर या मेजबान के हाथों में होंगे। अन्य यूजर केवल यह देख सकेंगे कि कोई भी "स्पेस" सेशन कितने समय से चल रहा था और कौन-कौन लोग उसमें सक्रिय थे।
(अनुवाद- रजत वर्मा)