×

अगले साल 2 मार्च को रिलीज होगी 'हेट स्टोरी 4', उर्वशी ने ट्वीट कर दी जानकारी

By
Published on: 14 Oct 2017 4:01 PM IST
अगले साल 2 मार्च को रिलीज होगी हेट स्टोरी 4, उर्वशी ने ट्वीट कर दी जानकारी
X

मुंबई:अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अभिनीत रोमांचक थ्रिलर 'हेट स्टोरी 4' भारत में 2 मार्च, 2018 को रिलीज होगी।

उर्वशी ने शनिवार को ट्वीट किया, "'हेट' पहले से कहीं ज्यादा गहरी होगी। 'हेट स्टोरी 4' 02.03.18 को रिलीज हो रही है। शुक्रगुजार।"



'डैडी कूल मुंडे फूल' और 'टाइगर' जैसी पंजाबी फिल्मों के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री इहाना ढिल्लों 'हेट स्टोरी 4' के साथ बॉलीवुड में कदम रखेंगी।

यह भी पढ़ें: अर्पिता ने दी प्री-दीवाली पार्टी, शामिल हुईं सलमान, शाहरुख सहित कई हस्तियां

विशाल पंड्या द्वारा निर्देशित फिल्म में करन वाही, सूरज पंचोली और गुरुमीत चौधरी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

'हेट स्टोरी' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म की शूटिंग लंदन में सितंबर से शुरू हुई थी।

-आईएएनएस



Next Story