×

पूरी हुई फिल्म 'जुड़वा 2' की शूटिंग, वरुण धवन ने शेयर की आखिरी दिन की तस्वीर

By
Published on: 29 July 2017 3:14 PM IST
पूरी हुई फिल्म जुड़वा 2 की शूटिंग, वरुण धवन ने शेयर की आखिरी दिन की तस्वीर
X

मुंबई: आगामी कॉमडी फिल्म 'जुड़वा 2' के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गई है, जिसे मॉरिशस में शूट किया जा रहा था।

अभिनेता वरुण धवन ने शुक्रवार रात ट्विटर पर टीम की एक तस्वीर साझा की।

तस्वीर में वरुण के साथ अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीज, तापसी पन्नू और उनके फिल्मकार पिता डेविड धवन भी हैं।

इसके साथ वरुण ने लिखा, "'जुड़वा 2' के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग खत्म हुई। पूरी टीम यहां है। खूबसूरत मॉरिशस। मूल फिल्म की शूटिंग भी यहीं हुई थी इसलिए हम फिर लौटे हैं।"

तापसी ने भी वही तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "और प्रोजेक्ट नंबर 22 'जुड़वा 2' की शूटिंग खत्म हुई। फिल्म की शूटिंग बेहतरीन शेड्यूल के साथ समाप्त हुई। 29 सितंबर, 2017 को सिनेमाघरों में मुलाकात होगी।"

'जुड़वा 2' वर्ष 1997 की सलमान खान, करिश्मा कपूर और रम्भा अभिनीत फिल्म 'जुड़वा' का सीक्वल है।





Next Story