×

WATCH: इस वेब सीरीज में दिखेगा सारिका की एक्टिंग का जलवा

suman
Published on: 5 July 2017 1:51 PM IST
WATCH: इस वेब सीरीज में दिखेगा सारिका की एक्टिंग का जलवा
X

मुंबई: अभिनेता विनय पाठक और दिग्गज अदाकारा सारिका को एक नई वेब सीरीज 'अब की बारी विपिन बिहारी : ड्रीम्स हैव नो एक्सपायरी डेट' में एक-साथ देखा जाएगा। इस वेब सीरीज का निर्देशन संजय त्रिपाठी करेंगे। त्रिपाठी ने सारिका के साथ फिल्म 'क्लब 60' में भी काम किया है।

आगे...

त्रिपाठी ने जारी बयान में कहा, "मैंने किरदार के लिए सारिका जी से मुलाकात की थी और चर्चा के दौरान हमें अहसास हुआ कि उनके साथ सहयोग से इस वेब सीरीज का निर्माण करना बेहतर होगा। वह क्रिएटिव प्रॉड्यूसर बन गई हैं और इस काम में वह मशगूल भी हैं।" विनय एक बैंक कर्मचारी के रोल में हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का सपना देखता है।

आईएएनएस



suman

suman

Next Story