×

चंद पैसे बचाने की ख़ातिर जिंदगी से खेलने लगी ये फैमली, यहां देखें VIDEO

Manali Rastogi
Published on: 23 Aug 2018 7:57 AM GMT
चंद पैसे बचाने की ख़ातिर जिंदगी से खेलने लगी ये फैमली, यहां देखें VIDEO
X

सुल्तानपुर: सड़क हादसे कभी हाई स्पीड, कभी ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने तो कभी लोगों की निगाह अपनी ओर आकर्षित करने के कारण भी होता है। जिसमें लोगों की जान तक चली जाती है। बाज़ दफा तो एक्सीडेंट में दर्दनाक हादसों की बहुत सारी वो तस्वीरें देखनें को मिल जाती हैं, जिसे देख रूह तक कांप जाती है लेकिन पब्लिक है के मानने को तैयार नही।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2018/08/VID-20180823-WA0004.mp4"][/video]

बाइक को बनाया मारुति 800 कार

अब इन्हीं महाशय को देख लीजिए जिन्हें शायद हंसता खेलता परिवार जच नहीं रहा। जनाब ने बाइक को मारुति 800 कार समझ अपने दो बच्चों को झोला पकड़ा कर बाइक की टंकी पर बैठा दिया, और पीछे बैठी पत्नी के हाथो में न्यू साइकिल पकड़ा दिया। फिर बाइक स्टार्ट कर उसे सड़क पर दौड़ा दिया।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2018/08/VID-20180823-WA0003.mp4"][/video]

ये भी डर और भय नहीं था के बरसात के मौसम में अंधेरे में ओवर लोड बाइक लेकर कहीं स्लिप न कर जाए या किसी हाई स्पीड में कोई लग्ज़री गाड़ी ठोकर मारकर गुज़र न जाए। बड़ा सवाल है जब पब्लिक का आलम ये है तो दुर्घटना क्यों न हो?

आखिर कब होगी पब्लिक जागरूक?

कोतवाली नगर के चौक सब्जी मंडी स्थित मार्डन मेडिकल के सामने के दृश्य नगर को हर एक देखा और सभी सज्जन के ग़लत क़दम पर निंदा करते नजर आए। सनद रहे कि सिटी एरिए में ट्रैफिक रूल्स के इस तरह तार-तार होनें की तस्वीर तब देखनें को मिल रही है, जबकि ट्रैफिक पुलिस और स्वयं सेवी संस्थाएं स्कूलों कालेजों के साथ-साथ पब्लिक प्लेस पर कैम्प लगाकर जागरूकता अभियान चला रहे। आखिर कब होगी पब्लिक जागरूक?

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2018/08/VID-20180823-WA0002.mp4"][/video]

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story