×

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सारा की मां का वीडियो, अमन और उनके परिवार को वोट न देने की अपील

sujeetkumar
Published on: 6 Feb 2017 3:36 PM IST
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सारा की मां का वीडियो, अमन और उनके परिवार को वोट न देने की अपील
X

गोरखपुर: बहुचर्चित सारा सिंह हत्या कांड में उसकी हत्या के आरोप में घिरे यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी की सास सीमा सिंह द्वारा नौतनवा की जनता को अपील करती हुई एक वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है। वीडियो में सीमा सिंह ने अपनी बेटी के हत्यारे अमनमणि और उनके परिवार के लोगों को वोट ना देने की अपील की।

वायरल हुए वीडियो के बाद राजनैतिक माहौल गर्म

3 फरवरी को अमरमणि निर्वाचन सूची में फर्जी नाम चढ़वाने के मामले में उपजिलाधिकारी नौतनवा के कोर्ट में पेश हुए थे। उनके आने से क्षेत्र का राजनैतिक माहौल गर्म हो गया था। इस बीच सारा की मां सीमा सिंह का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो में सीमा सिंह नें अमनमणि के पीछेले 3 फरवरी को नौतनवा आने का जिक्र करते हुए नौतनवा क्षेत्र की जनता से अमन और उनकी बहनों को वोट ना देने की बात कही है।

वीडियो वायरल करा कर लाभ लेने की कोशिश

सीमा सिंह ने कहा सारा की हत्या के पूर्व अमन ने अपने गुंडों से ही उसे बेहरामी से पिटवाया था। इस हत्याकांड की सीबीआई जांच चल रही है। ऐसे में अमन को वोट ना दें। रविवार को सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ नौतनवा क्षेत्र में राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। अमन के समर्थक इस वीडियो के लिए उनके पुराने राजनैतिक प्रतिद्वंदी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। समर्थकों का कहना है, कि राजनैतिक प्रतिद्वंदिता में ही सीमा सिंह का यह वीडियो वायरल करा कर लाभ लेने की कोशिश की जा रही है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें कैसे हुई थी सारा की हत्या...

क्या था मामला ?

-यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि की पत्नी सारा सिंह थी।

-जिसकी 9 जुलाई 2015 को नॅशनल हाइवे-2 पर कार एक्सीडेंट से मौत हो गई थी।

-इसमें सारा का पति अमनमणि त्रिपाठी कार चला रहा था।

-एक्सीडेंट के वक़्त जहां सारा की मौत हो गई थी वहीं उसके पति को खरोंच तक नहीं आई थी।

-जिसके बाद सारा की मां अमनमणि पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया था।

-जिसमे सारा की मां सीमा सिंह का कहना था कि अमनमणि त्रिपाठी ने ही अपनी पत्नी सारा सिंह की हत्या की है।

-सारा की मां की मांग पर यूपी सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौप दिया था।

-सीबीआई ने अमनमणि को कुछ समय पूर्व अरेस्ट कर उसे जेल भेज दिया था।

आगे की स्लाइड में देखें वायरल हुई वीडियो ....



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story