TRENDING TAGS :
विराट का फैंस पर फूटा गुस्सा, TWITTER पर दिखा ब्रेक-अप के बाद भी प्यार
लखनऊ: भले ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का ब्रेक-अप हो चुका है, लेकिन पुराना प्यार विराट के दिल में आज भी जिंदा है। यही वजह है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने के बाद जब फैंस ने सोशल मीडिया पर अनुष्का पर कमेंट्स किए तो ट्विटर पर कोहली का गुस्सा फूट पड़ा।
सोशल मीडिया पर क्या बोले कोहली ?
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक्स-गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा का मजाक करने वालों को शर्म करने के लिए कहा। उन्होंने कहा-'' ऐसा करने वालों को जरा सोचना चाहिए कि अगर कोई उनकी बहन, गर्लफ्रेंड या पत्नी का ऐसे मजाक बनाए, तो उन्हें कैसा लगेगा।''
क्या हुए अनुष्का पर कमेंट्स ?
-"युवराज जाते हुए धोनी को बता गया, कोहली के कान में बार-बार अनुष्का कहते रहना।"
- इस वर्ल्ड कप में कोहली की इनिंग्स से साफ है कि टूटे दिल से ही संगीत निकलता है।
ये भी पढ़ें: बिग बी ने विराट को बताया GENIUS, रात की खुशी के लिए दिया धन्यवाद!