TRENDING TAGS :
महिलाओं ने पुरूषों को दिया चैलेंज, छूट गए पसीने, देखें वीडियो
आज भले ही इंडिया में टिकटॉक बैन हो गया है लेकिन अभी भी कुछ ऐसे देश है जहां पर टिकटॉक के माध्यम से लोग बड़े ही मजेदार चैलेंज कर रहे हैं। इन दिनों इस एप के जरिये एक ऐसा चैलेंज वायरल हो रहा है जिसे सिर्फ महिलाएं ही..
नई दिल्लीः आज भले ही इंडिया में टिकटॉक बैन हो गया है लेकिन अभी भी कुछ ऐसे देश है जहां पर टिकटॉक के माध्यम से लोग बड़े ही मजेदार चैलेंज कर रहे हैं। इन दिनों इस एप के जरिये एक ऐसा चैलेंज वायरल हो रहा है जिसे सिर्फ महिलाएं ही पूरा कर पाती है। इस चैलेंज को पूरा करने में पुरूषों की पसीना छूट जा रहा है।
क्या है यह मजेदार चैलेंजः
बता दें कि पहले चैलेंज में सेंटर ऑफ ग्रैविटी नाम के इस चैलेंज में एक महिला और पुरूष हैं। इन दोनों को अपने घुटनों पर बैठना होता है, फिर आगे की तरफ झुकना होता है और फिर अपने हाथों को जमीन पर प्लैंक एक्सरसाइज की पोजीशन में रखना होता है इसके बाद अपने-अपने हाथों को पीठ के पीछे ले जाते हुए ऊपर उठना होता है। इस मजेदार चैलेंज को सभी महिलाएं करने में कामयाब रहीं लेकिन ज्यादातर पुरूष जब ऊपर उठने की कोशिश करते हैं तो वे नीचे गिर जाते हैं
देखें तस्वीरे
क्या कहना है लोगों काः
इस चैलेंज के वायरल होने के बाद से किसी ने कहा कि महिलाओं का बैलेंस काफी अच्छा होता है वहीं एक यूजर ने कहा कि महिलाओं की सेंटर ऑफ ग्रैविटी पुरूषों से काफी अलग होती हैं, इसलिए वे इस चैलेंज को करने में कामयाब रहती हैं
साइंस ने क्या कहा हैः
एकेडेमिक जर्नल 'थ्योरेटिकल बायोलॉजी एंड मेडिकल मॉडलिंग' की एक रिसर्च में सामने आया था कि महिलाओं की सेंटर ऑफ ग्रेविटी पुरूषों की तुलना में 8 से 15 प्रतिशत लोअर होती है. इसके चलते महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान चलने में भी बॉडी को बैलेंस करने में मदद मिलती है
साल 2019 में कुछ ऐसा ही चैलेंज वायरल हुआः
बता दें कि साल 2019 में टिकटॉक पर एक चैलेंज वायरल हुआ था जिसमें लोगों को अपने सर को दीवार पर लगाकर दबाव देना होता है और अपने पैरों को एक सामान्य पोजीशन में रखते हुए किसी कुर्सी उठाने की कोशिश करना है। इस चैलेंज को अधिकतर महिलाओं ने किया जो वह कामयाब भी रही।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।