×

YouTube के यूजर को हुई परेशानी और ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #YouTubeDOWN

YouTube service was downloaded. Soon after, #YouTubeDOWN started trending on social media and Twitter.

Vijay Kumar Tiwari
Written By Vijay Kumar TiwariPublished By Chitra Singh
Published on: 19 May 2021 11:08 AM IST (Updated on: 19 May 2021 11:12 AM IST)
YouTube के यूजर को हुई परेशानी और ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #YouTubeDOWN
X

#YouTubeDOWN: सोशल मीडिया का हमारे जीवन में कितना बड़ा महत्व है। इसका पता अक्सर तब चलता है जब किसी इलाके में इंटरनेट सेवा फेल हो जाए या कोई सोशल साइट बंद हो जाए या डाउन हो जाय। कुछ आज ऐसा ही यूट्यूब के साथ हुआ। कुछ देर के लिए यूट्यूब की सेवा डाउन हो गयी थी, जिससे विश्व भर के उपभोक्ता परेशान दिखे और तत्काल सोशल मीडिया और ट्विटर पर #YouTubeDOWN ट्रेंड करने लगा।

आप सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे मींस और जोक्स को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि इस प्लेटफार्म का उपयोग करने वाले लोग किस तरह से यूट्यूब के डाउन होने के बाद परेशान हैं और कैसे कैसे कमेंट कर रहे हैं...

एक यूजर ने लिखा है, "लोग यह देखने के लिए ट्विटर पर लॉग इन कर रहे हैं कि क्या यूट्यूब क्रैश हो गया है।"

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, "यूट्यूब डाउन हो गया है।" इस पोस्ट के साथ यूजर ने आपातकालीन मीटिंग की एक फोटो शेयर किया हैं।

यूट्यूब डाउन होने पर एक यूजर ने लिखा, "मैं अपने वाईफाई को चालू और बंद कर रहा हूं, बस यह महसूस करने के लिए कि यह मेरा वाईफाई नहीं था, यह YouTube था।"


"हर बार मेरे साथ ऐसा होता है।"- ट्विटर यूजर


"जब मेरे यूट्यूब ने काम करना बंद कर दिया तब मैं सीधे ट्विटर पर आया।"- ट्विटर यूजर

"मैं यह सोचकर YouTube को रीफ्रेश कर रहा हूं कि यह सिर्फ मेरा वाईफाई जोकर चेहरा है।"- ट्विटर यूजर





Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story