×

गजब! कोरोना पीड़ितों की सेवा के लिए आ गया कृष्णा, इनमें एक साथ हैं तमाम खूबियां

जरुरत पड़ने पर यह रोबोट व्हील चेयर की तरह काम करके मरीज को एक जगह से दूसरी जगह भी ले जा सकता है, और इन सब कामों को करने के लिए किसी भी व्यक्ति की जरुरत नहीं है, इस रोबोट का रिमोट के द्वारा संचालित कर सकते हैं।

राम केवी
Published on: 19 May 2020 1:56 PM GMT
गजब! कोरोना पीड़ितों की सेवा के लिए आ गया कृष्णा, इनमें एक साथ हैं तमाम खूबियां
X

आशुतोष त्रिपाठी

लखनऊ : जब एक तरफ पूरे देश में कोरोना वायरस अपने पांव पसार रहा है, तो वहीँ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो लगातार इस बीमारी के संकट को करने के लिए लगातार प्रयासरत है। ऐसे ही एक प्रयास को बड़ी सफलता मिली है।

लखनऊ के अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के अनुज कुमार शर्मा और महीप सिंह की पूरी टीम ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जोकि कोरोना पीड़ित मरीजों की पूरी तरह से देखभाल कर सकेगा। टीम ने इस रोबोट का नाम कृष्णा दिया है।

कृष्णा रोबोट में क्या हैं खूबियां ?

कृष्णा रोबोट कोरोना पीड़ित मरीजों की देखभाल के साथ साथ कई और काम भी कर सकता है, ये मरीजों को दवा दे सकता है, उन्हें खाना दे सकता है, उनकी थर्मल स्कैनिंग कर सकता है। अल्ट्रावॉयलेट किरणों की सहायता से ये वार्ड को संक्रमण मुक्त कर सकता है।

जरुरत पड़ने पर यह रोबोट व्हील चेयर की तरह काम करके मरीज को एक जगह से दूसरी जगह भी ले जा सकता है, और इन सब कामों को करने के लिए किसी भी व्यक्ति की जरुरत नहीं है, इस रोबोट का रिमोट के द्वारा संचालित कर सकते हैं।

इसमें एक कैमरा भी भी लगा हुआ है, जो व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग करके ये बता सकता है कि वो व्यक्ति कोरोना पीड़ित है की नहीं।

राम केवी

राम केवी

Next Story