×

यूपी में आंशिक लॉकडाउन दो दिन बढ़ा, हाईकोर्ट ने संपूर्ण लॉकडाउन के लिए कहा है

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सबसे अधिक प्रभावित शहरों में आंशिक की जगह संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की सलाह दी थी।

Ramkrishna Vajpei
Written By Ramkrishna VajpeiPublished By Suman Mishra
Published on: 3 May 2021 1:38 PM IST (Updated on: 3 May 2021 3:24 PM IST)
यूपी में आंशिक लॉकडाउन दो दिन बढ़ा, हाईकोर्ट ने संपूर्ण लॉकडाउन के लिए कहा है
X

सांकेतिक तस्वीर(साभार-सोशल मीडिया)

लखनऊ: कोविड-19 महामारी के सबसे घातक सप्ताह में भारत में पिछले सात दिनों में 26 लाख से अधिक नए मामले आने और लगभग 23 हजार 800 लोगों मौतें होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थिति को देखते हुए कोरोना लॉकडाउन को दो दिन और बढ़ा दिया है। वर्तमान में जारी लॉकडाउन की अवधि मंगलवार को सुबह सात बजे समाप्त हो रही थी। अब मंगलवार और बुधवार को भी लॉकडाउन रहेगा। हालांकि दैनिक संक्रमण के मामलों की संख्या में मामूली गिरावट आई है बावजूद इसके हालात गंभीर बने हुए हैं।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में रविवार को सुबह तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 290 मरीजों की मौत हो गई और 30,983 नये मरीज पाए गये हैं। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 290 संक्रमितों की मौत हो गई और अब तक कुल 13,162 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं।

36,650 संक्रमित संक्रमण

सूबे में 30,983 नये मरीज पाये जाने के बाद अब तक कुल मामलों की संख्या 13,13,361 हो गई है। सरकार का दावा है कि राज्य में अब नये संक्रमितों की तुलना में उपचार के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। राज्य में मिले 30,983 संक्रमितों की तुलना में पिछले 24 घंटे में 36,650 संक्रमित संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

सांकेतिक तस्वीर ( साभार- सोशल मीडिया)

गौरतलब है कि कोरोना से हालात की गंभीरता को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार को 19 अप्रैल को सबसे अधिक प्रभावित शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की सलाह दी थी लेकिन यूपी सरकार इसके अगले दिन ही सुप्रीम कोर्ट जाकर इस आदेश के खिलाफ स्टे ले आई थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हम इस आदेश पर स्टे दे रहे हैं लेकिन आप हाई कोर्ट के आब्जर्वेशन पर ध्यान दें।

कोरोना से बढ़ते संकट के मामलों

इसके बावजूद सरकार ने इस आदेश पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद 28 अप्रैल को हाईकोर्ट ने कोरोना से बढ़ते संकट के मामलों पर सुनवाई करते हुए फिर कहा कि हम आप से एक बार फिर कह रहे हैं दो सप्ताह का संपूर्ण लॉकडाउन लगाएं। लेकिन सरकार ने फिलहाल इसको तवज्जो न देते हुए आंशिक लॉकडाउन को दो दिन बढ़ाया है। सरकार को उम्मीद है कि इससे कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगा लिया जाएगा।

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story