TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चुनाव आयोग की दमदार तैयारी: वोट देने वालों के लिए मास्क, सैनीटाइजर का इंतजाम

चुनाव आयोग वैसे तो बिहार में सफलतापूर्वक विधानसभा चुनाव करा चुका है सो उसको वही मॉडल इस बार के चुनावों में लागू कर देना है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सभी राज्यों के चुनावों में मतदान केंद्रों पर मास्क और सैनीटाइजर की व्यवस्था रहेगी।

SK Gautam
Published on: 26 Feb 2021 8:01 PM IST
चुनाव आयोग की दमदार तैयारी: वोट देने वालों के लिए मास्क, सैनीटाइजर का इंतजाम
X
चुनाव आयोग की दमदार तैयारी: वोट देने वालों के लिए मास्क, सैनीटाइजर का इंतजाम

नीलमणि लाल

नई दिल्ली। पांच राज्यों के चुनावों में कोई 18 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं। जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं उसमें करोड़ों मतदाताओं की हिफाज़त बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा तो है कि चुनावों के दौरान कोरोना की गाइडलाइन्स का पूरी तरह पालन किया जाएगा। सभी चुनाव कोरोना को ध्यान में रखते हुए ही कराए जाएंगे।

बिहार में सफलतापूर्वक चुनाव करा चुका है आयोग

चुनाव आयोग वैसे तो बिहार में सफलतापूर्वक विधानसभा चुनाव करा चुका है सो उसको वही मॉडल इस बार के चुनावों में लागू कर देना है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सभी राज्यों के चुनावों में मतदान केंद्रों पर मास्क और सैनीटाइजर की व्यवस्था रहेगी। फिजिकल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसीलिए ज्यादा बूथ बनाये जाएंगे।

लोगों के बीच दूरी रहे और दिव्यांगों को सहूलियत रहे इसी उद्देश्य से मतदान केंद्र भूतल पर ही रहेंगे। कोरोना काल की वजह से ही चुनाव आयोग ने सभी राज्यों में लगभग 30 फीसदी मतदान केंद्र बढ़ा दिए हैं।

election Commission-5

ये भी देखें: बंगाल में आयोग इस बार ज्यादा सतर्क, पिछले चुनाव से इस बार दो चरण ज्यादा

इस बार वोटिंग का वक्त एक घंटा बढ़ाया गया

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने ये भी जानकारी दी है कि इस बार वोटिंग का वक्त एक घंटा बढ़ाया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि एक बार मे बहुत अधिक लोग जमा न हों।

चुनाव आयोग के लिए सबसे बड़ी चुनौती केरल होगा क्योंकि वहां कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव हुए थे। यहां शारीरिक दूरी समेत कोरोना संबंधी अन्य नियमों का पालन करते हुए चुनाव हुए थे।

ये भी देखें: बंगाल में आठ चरणों में वोटिंग पर CM ममता बनर्जी को एतराज, EC से पूछा ये सवाल?

west Bengal election 2021

चुनावी सभाओं में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ

इसी के तर्ज पर इन राज्यों में भी चुनाव होंगे। चुनाव आयोग की घोषणा काफी कुछ उसी तर्ज पर है। आयोग ने चुनावी सभाओं और रैलियों के बारे में अभी कुछ नहीं कहा है। मुमकिन है आने वाले दिनों में कोई ऐलान किया जाए। बिहार में तो चुनावी सभाओं में कोई फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं देखा गया था।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story