×

सवालों के घेरे में उद्धव सरकार, आखिर किस नींद में सोती रही पुलिस

कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाकर हजारों मजदूरों के इकट्ठा होने के बाद उद्धव सरकार सवालों के घेरे में आ गई है।

Shivani Awasthi
Published on: 14 April 2020 9:42 PM IST
सवालों के घेरे में उद्धव सरकार, आखिर किस नींद में सोती रही पुलिस
X

अंशुमान तिवारी

मुंबई। कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाकर हजारों मजदूरों के इकट्ठा होने के बाद उद्धव सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। उद्धव सरकार और मुंबई पुलिस पर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम न करने के आरोप लग रहे हैं। कहा जा रहा है कि जब बांद्रा में डेढ़ घंटे से हजारों मजदूरों की भीड़ जुट रही थी तो उस समय आखिर मुंबई पुलिस किस कुंभकरण की नींद में सो रही थी।

शुरुआत में पुलिस ने क्यों नहीं रोका

मंगलवार की शाम को हुई यह घटना वास्तव में उद्धव सरकार और मुंबई पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने वाली है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मजदूरों की भीड़ शाम साढ़े चार बजे से ही बांद्रा स्टेशन के बाहर इकट्ठा हो रही थी। आखिर जब इतनी भीड़ स्टेशन की ओर बढ़ रही थी तो उस समय पुलिस ने इस भीड़ को रोकने का प्रयास क्यों नहीं किया। शुरुआत में तो पुलिस ने मजदूरों को समझाने का प्रयास किया मगर नाकाम रहने पर शाम छह बजे पुलिस ने लाठीचार्ज करके मजदूरों को तितर-बितर कर दिया।

मजदूरों में फैली घबराहट

बताया जाता है कि पीएम नरेंद्र मोदी के मंगलवार सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन की अवधि को तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद इन मजदूरों में घबराहट फैल गई और वे घर भेजने की मांग करने लगे। रोज कमाने और खाने वाले ये मजदूर लॉकडाउन के कारण पहले ही आर्थिक दिक्कतें झेल रहे हैं। माना जा रहा है कि लॉकडाउन को लंबा खिंचता देखकर उनमें घबराहट फैल गई और वे अपने- अपने घरों को जाने के लिए स्टेशन की ओर भागे। हालांकि बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज करके इन मजदूरों को वापस भेजने में कामयाबी पाई।

ये भी पढेंः BJP नेता ने कोरोना और जमात पर डाला आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बगल में ही है पुलिस कमिश्नर का दफ्तर

इस घटना के बाद उद्धव सरकार की मुस्तैदी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। भाजपा नेता प्रेम शुक्ला का कहना है कि यह प्रशासनिक विफलता का सबसे जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हजारों की भीड़ लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाकर स्टेशन पर जमा हो गई मगर पुलिस कुंभकरण की नींद सोती रही। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अचरज की बात तो यह है कि पुलिस कमिश्नर का दफ्तर भी बगल में ही है। ऐसे इलाके में भी पुलिस का सक्रिय ना होना यह बताता है कि महाराष्ट्र में प्रशासनिक मशीनरी किस तरह काम कर रही है।

मुस्तैदी नहीं दिखा पा रही सरकार

हालांकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे इस घटना के लिए केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ते हैं मगर यह सच्चाई है कि कोरोना को काबू पाने में महाराष्ट्र की सरकार उतना मुस्तैदी से काम नहीं कर पा रही है जितना कि इस वायरस से जंग करने के लिए जरूरी है।

ये भी पढेंः बांद्रा कांड पर सियासत शुरू: किसी ने बताई साजिश, तो कोई बोला- केंद्र जिम्मेदार

मजदूरों के खाने-पीने का प्रबंध नहीं

इस घटना के बाद यह भी कहा जा रहा है कि सरकार की ओर से मजदूरों के खाने-पीने का उचित प्रबंध नहीं किया गया है। हालांकि आदित्य ठाकरे कहते हैं कि सरकार की ओर से विभिन्न शेल्टर होम्स में मजदूरों के रहने की व्यवस्था की गई है, लेकिन राज्य के विभिन्न हिस्सों से गरीबों और मजदूरों को खाना न मिलने की शिकायतें मिल रही हैं। खासकर मुंबई से ऐसी शिकायतों की संख्या काफी ज्यादा है। मजदूरों का आरोप है कि हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने के 48 घंटे बाद तक उनके पास खाना नहीं पहुंचा।



खरीद कर खाने का पैसा नहीं बचा

मजदूरों का कहना है कि ऐसे हालात में खाली पेट यहां कैसे रहा जा सकता है जबकि कमाई के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं। मजदूरों का कहना है कि कमाई ना होने के कारण उनके सामने यह संकट खड़ा हो गया है कि वे खरीद कर भी कुछ नहीं खा पा रहे हैं। मजदूरों की यह शिकायत राज्य सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा करने वाली है।

ये भी पढेंःज्यादा नहीं, बस कर लें ये उपाय, कोरोना पास फटकने की हिम्मत नहीं करेगा

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित है महाराष्ट्र

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित केसों की संख्या को देखा जाए तो महाराष्ट्र इस वायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्य है। कोरोना वायरस राज्य में अब तक 162 से अधिक लोगों की जान ले चुका है। मुंबई को भी इस वायरस ने जकड़ लिया है और सबसे बड़े स्लम एरिया धारावी से भी कोरोना से संक्रमित कई मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में मुंबई, पुणे और नागपुर कोरोना से सर्वाधिक संक्रमित है। राज्य में कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या करीब ढाई हजार तक पहुंच चुकी है। ऐसे में भी सरकार का पूरी मुस्तैदी से काम ना करना निश्चित रूप से सवाल खड़े करने वाला है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story