×

7 गेंद-7 छक्के: फिर भी नहीं तोड़ पाए युवराज का ये शानदार रिकॉर्ड

बांग्लादेश में खेले गए कटी-20 त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान ने मिलकर 7 गेदों पर 7 छक्के जड़े और इस मैच में जिम्बाब्वे को 28 रनों से मात दे दिया।

Shreya
Published on: 30 April 2023 7:19 PM GMT (Updated on: 30 April 2023 7:20 PM GMT)
7 गेंद-7 छक्के: फिर भी नहीं तोड़ पाए युवराज का ये शानदार रिकॉर्ड
X
7 गेंद-7 छक्के: फिर भी नहीं तोड़ पाए युवराज का ये शानदार रिकॉर्ड

बांग्लादेश में खेले गए कटी-20 त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान ने मिलकर 7 गेदों पर 7 छक्के जड़े और इस मैच में जिम्बाब्वे को 28 रनों से मात दे दिया।

पारी के 17वों और 18वें ओवर में 7 गेदों में 7 छक्के लगाए गए। तंदई चतारा पारी का 17वां ओवर डालने के लिए आए थे। मोहम्मद नबी ने ओवर की आखिरी चार गेंदों में 4 छक्के जड़े थे। इस ओवर के बाद नेविले मदजिवा 18वां ओवर डालने के लिए आएं और नजीबुल्लहा जादरान ने उनकी ओवर के शुरुआत की तीन गेंदों पर 3 छक्के जड़ दिए। इस तरह से इस मैच में 7 गेंदों पर 7 छक्के जड़े गए।

यह भी पढ़ें: भारत के साथ पारंपरिक युद्ध हुआ तो पाकिस्तान हार जाएगा: इमरान खान

इस मैच में खेली गई इस पारी के बाद युवराज द्वारा जड़े गए 6 छक्कों को भी लोगों ने खूब याद किया। दरअसल, युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के मारे थे और रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

इस त्रिकोणीय सीरीज मेजबान बांग्लादेश है। शनिवार को खेले गए सीरीज के मैच में जीत के साथ अफगानिस्तान ने लगातार 11वीं बार जीत हासिल की है। वहीं दूसरी ओर जिम्बाब्वे ने अभी तक अफगानिस्तान के साथ कुल 8 मैच खेले हैं और इन सभी मैचों में जिम्बाब्वे ने हार का सामना किया है।

यह भी पढ़ें: सेना हुई अलर्ट! पाकिस्तान का LoC पर नापाक प्लान, सुरक्षा बढ़ाई गई

इस मैच में अफगानिस्तान ने जिमबाब्वे के सामने 198 रनों का लक्ष्य रखा था पर जिमबाब्वे सात विकेट खोकर केवल 169 रन ही बना पाई।

Shreya

Shreya

Next Story