TRENDING TAGS :
एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने चैंपियन रोजर फेडरर को हराकर एटीपी फाइनल्स से किया बाहर
नई दिल्ली: जर्मनी के युवा खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने शनिवार को छह बार के चैंपियन रोजर फेडरर को हराकर एटीपी फाइनल्स के फाइनल में प्रवेश किया। 21 वर्षीय जर्मन स्टार ज्वेरेव ने सेमीफाइनल मुकाबले में स्विस स्टार फेडरर को 7-5 7-6 (5) से हराया। अब फाइनल में ज्वेरेव का मुकाबला नोवाक जोकोविच या केविन एंडरसन से होगा।
बता दें कि रोजर फेडरर ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-4 ,6-3 से मात देकर एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाकर रिकॉर्ड सौवें खिताब की उम्मीदें कायम रखी थी।
ये भी पढ़ें— अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली एडमिशन 2019: पढ़ें MBA में आवेदन संबंधी पूरी डिटेल्स
इस हार के साथ फेडरर को अपने करियर में 100वां खिताब जीतने के लिए अब अगले साल का इंतजार करना होगा। फेडरर 99 खिताब जीत चुके हैं। उनसे आगे अमेरिका के जिमी कोनर्स (109) हैं। ज्वेरेव फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेंगे।
ये भी पढ़ें— ग्लोबल यूनिवर्सिटी एंप्लॉयबिलिटी रैंकिंग में टॉप 100 में शामिल इंडिया के ये संस्थान
ज्वेरेव ने बताया कि टाइब्रेक के दौरान जो हुआ उसके लिए मैं काफी मांगता हूं। बॉल बॉय से गेंद गिर गई थी और मैंने नियमानुसार ही खेल रोका था। मैं घटना से थोड़ा निराश हूं क्योंकि मैच का अंत मैं इस तरह नहीं चाहता था। मैं मैच में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। मैंने अच्छा खेल दिखाया।
ये भी पढ़ें— MP Election: PM मोदी आज कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से साधेंगे कांग्रेस पर निशाना
रॉजर फेडरर ने कहा कि मैं साचा (ज्वेरेव) की खेल भावना पर सवाल खड़े नहीं कर रहा हूं। जो हुआ वह ठीक था। मुझे कोई शिकायत नहीं है। ऐसा होता रहता है और मैं सोचता हूं कि रात को उन्हें अच्छी नींद आएगी। मैं निश्चित रूप से नाराज नहीं हूं।