×

बिग बी ने भारत-पाक मैच में गाया राष्ट्रगान, दर्शकों ने किया सम्मान

Newstrack
Published on: 19 March 2016 7:08 PM IST
बिग बी ने भारत-पाक मैच में गाया राष्ट्रगान, दर्शकों ने किया सम्मान
X

कोलकाता: बिग बी अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ आईसीसी वर्ल्डकप टी-20 में शनिवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को देखने के लिए कोलकाता पधारे हैं। बिग बी ने कोलकाता के ईडेन गार्डेन स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले राष्ट्रगान भी गाया।

स्टेडियम में 45 हजार से अधिक दर्शक

-भाषाई तौर पर बेहद उन्नत अमिताभ ने राष्ट्रगान के एक-एक शब्द का पूरा सम्मान किया।

-स्टेडियम में मौजूद 45 हजार से अधिक लोगों को अपने साथ राष्ट्रगान गुनगुनाने पर मजबूर किया।

सीएम ममता ने किया बच्चन का सम्मान

-बंगाल क्रिकेट संघ(BCA) ने इस अहम मुकाबले के लिए अमिताभ को राष्ट्रगान गाने के लिए आमंत्रित किया था।

-मैच से पहले आयोजित समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार और BCA की ओर से अमिताभ का सम्मान किया।

-इस मौके पर सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग भी मौजूद रहे।

अमानत अली ने गाया PAK का राष्ट्रगान

-अमिताभ से पहले बॉलीवुड में अपनी पैठ बना चुके पाकिस्तानी गायक शफाकत अमानत अली ने पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाया।

इंस्टाग्राम में पोस्ट की पापा संग तस्वीर

-अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर विमान में बैठे अमिताभ के साथ फोटो साझा की है।

-अभिषेक ने लिखा कि ‘Bachchan boyz in da house !!! Let’s do this India’।

amitabh-abhishek इंस्टाग्राम में अभिषेक ने पिता संग पोस्ट की फोटो



Newstrack

Newstrack

Next Story