×

बर्थडे स्पेशल: बेंगलुरु में है इस 'जंबो' के नाम का चौराहा, कोहली संग हुआ था विवाद

साल 2017 में जून के महीने में कप्तान विराट कोहली से मतभेद होने की वजह से अनिल कुंबले ने अपने पद इस्तीफा दे दिया था। उस बीच दोनों के मध्य बहुचर्चित मतभेदों को हवा मिली।

Manali Rastogi
Published on: 23 Aug 2023 2:59 PM IST (Updated on: 24 Aug 2023 7:35 AM IST)
बर्थडे स्पेशल: बेंगलुरु में है इस जंबो के नाम का चौराहा, कोहली संग हुआ था विवाद
X
बर्थडे स्पेशल: बेंगलुरु में है इस 'जंबो' के नाम का चौराहा, कोहली संग हुआ था विवाद

बेंगलुरु: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। जंबो के नाम से फेमस कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 को बेंगलुरु में हुआ था। बेहद कम लोगों को मालूम है कि कुंबले के होमटाउन बेंगलुरु में उनके नाम पर एक चौहारे का नाम भी है। इस चौराहे का नाम अनिल कुंबले सर्कल है।

यह भी पढ़ें: सावधान यूपी-दिल्ली! बड़े आतंकी हमले का प्लान, हाई अलर्ट जारी

इसलिए जंबो के नाम से फेमस हैं कुंबले

साल 2016 में कुंबले ने खुद इस बात से पर्दा उठाया था कि उनको जंबो क्यों कहा जाता है। अनिल कुंबले ने एक ट्वीट के जरिये कहा था कि, 'मेरे उपनाम (जंबो) की मुहर और कोई नहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने लगाई। उस वक्त मैं ईरानी ट्रॉफी में दिल्ली के कोटला में रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेल रहा था और सिद्धू मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे, मेरी कुछ गेंद अचानक उछल रही थी, जिसके बाद सिद्धू ने कहा ‘जंबो जेट', लेकिन जंबो रह गया. तब से मेरे सभी टीम-साथी मुझे जंबो कहने लगे।'



यह भी पढ़ें: अयोध्या विवाद: फैसले की घड़ी नजदीक, चीफ जस्टिस ने रद्द की विदेश यात्रा

विराट कोहली से हुआ था विवाद

साल 2017 में जून के महीने में कप्तान विराट कोहली से मतभेद होने की वजह से अनिल कुंबले ने अपने पद इस्तीफा दे दिया था। उस बीच दोनों के मध्य बहुचर्चित मतभेदों को हवा मिली। इन मतभेदों की वजह से कुंबले को अपने मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देना पड़ा। तब उन्होंने कहा था- 'मुझे बताया गया कि कप्तान को मेरी कार्यशैली को लेकर परेशानी है।'

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसा, 35 लोगों की मौत, कई घायल

अनिल कुंबले से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  • भारत की ओर से टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं कुंबले।
  • कुंबले ने साल 1990 से साल 2008 के बीच चले टेस्ट जीवन में खेले 132 टेस्ट मैचों में 40,850 गेंदे फेंककर 18,355 रन देकर 29.65 की औसत से 619 विकेट लिए।
  • भारत की ओर से टेस्ट मैचों में 500 और 600 विकेट लेने वाले वह पहले गेंदबाज हैं।
  • भारत के अकेले गेंदबाज हैं अनिल, जिन्होंने टेस्ट मैचों में 500 और 600 विकेट लिए हैं।
  • टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के जिम लेकर के बाद वह केवल दूसरे गेंदबाज हैं।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story