TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अंकिता रैना महिला टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची

दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय (175 रैंकिंग) ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दो घंटे तक चले क्वार्टरफाइनल में हांगकांग की प्रतिद्वंद्वी (497 रैंकिंग) को 2-6 6-4 7-5 से पराजित किया।

Roshni Khan
Published on: 10 May 2019 3:34 PM IST
अंकिता रैना महिला टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची
X

नयी दिल्ली: भारत की अंकिता रैना ने निचली रैंकिंग पर काबिज यूडिस वोंग चोंग की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए शुक्रवार को 60,000 डालर इनामी राशि के आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट के एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

ये भी देंखे:अपने ही गढ़ में गुमराह समाजवाद, अखिलेश यादव को किया आगाह

दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय (175 रैंकिंग) ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दो घंटे तक चले क्वार्टरफाइनल में हांगकांग की प्रतिद्वंद्वी (497 रैंकिंग) को 2-6 6-4 7-5 से पराजित किया।

यह काफी करीबी मैच रहा जिसमें अंकिता ने 88 अंक हासिल किये जो यूडिस से दो ज्यादा थे।

इन दोनों ने मैच के दौरान सात बार एक दूसरे की सर्विस तोड़ी। अब अंकिता चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त शुयुये मा से भिड़ेंगी।

अंकिता ने लुआन से कहा, ‘‘यह कठिन मैच था, खुश हूं कि इसमें जीत हासिल कर सकी। पहले सेट में उसने अच्छी शुरूआत की। लेकिन मैंने वापसी शुरू की और अपनी रणनीति के साथ जारी रही। ’’

ये भी देंखे:जानिए ऐसा क्या कह दिया पित्रोदा ने, जिस पर बीजेपी में मच गई खलबली?

उन्होंने कहा, ‘‘वह सचमुच अच्छा खेली। मैंने मैच का लुत्फ उठाया और दूसरे व तीसरे सेट में नियंत्रण बनाये थी। ’’

अंकिता के पास अब सत्र में अपने तीसरे फाइनल में जगह बनाने का मौका होगा।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story