×

IND Vs PAK Asia Cup 2023: दूसरी बार भारत बनाम पाकिस्तान, सुपर-4 में तय हुआ मुकाबला, टीम इंडिया के सामने चुनौतियों का अंबार

India Vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक क्षमता के अनुरूप नहीं रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ जहां शीर्षक्रम जहां पूरी तरह से चरमरा गया था वहीं, नेपाल जैसी नई-नवेली टीम भारत को 230 रनों का लक्ष्य देने में सफल रही जो पाकिस्तान के खिलाफ महज 104 रनों पर ढेर हो गई थी।

Hariom Dwivedi
Published on: 5 Sept 2023 8:16 AM IST
IND Vs PAK Asia Cup 2023: दूसरी बार भारत बनाम पाकिस्तान, सुपर-4 में तय हुआ मुकाबला, टीम इंडिया के सामने चुनौतियों का अंबार
X
India Vs Pakistan Asia Cup 2023 (photo: social media )

India Vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया के अपने दूसरे लीग मुकाबले में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराकर सुपर-4 में एंट्री कर ली है। इसी के साथ तय हो गया है कि क्रिकेट प्रेमियों को एशिया कप में दूसरी बार भारत बनाम पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। चिर-प्रतिद्वंदी टीमों के बीच सुपर-फोर में यह मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक क्षमता के अनुरूप नहीं रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ जहां शीर्षक्रम जहां पूरी तरह से चरमरा गया था वहीं, नेपाल जैसी नई-नवेली टीम भारत को 230 रनों का लक्ष्य देने में सफल रही जो पाकिस्तान के खिलाफ महज 104 रनों पर ढेर हो गई थी।

नेपाल की टीम ने भारत के खिलाफ 48.2 ओवरों में 230 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। नेपाली बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की खूब खबर ली। हालांकि, इसमें बड़ा योगदान खराब फील्डिंग का रहा। भारतीय फील्डर्स (श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ईशान किशन) ने पहले पांच ओवरों में नेपाली सलामी जोड़ी के तीन कैच टपकाये। इसका फायदा उठाते हुए सलामी बल्लेबाज कुशल भुरतेल ने 38 और आसिफ शेख ने 58 रनों की पारी खेली। इतना ही नहीं 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये सोमपाल ने 2 छक्कों और एक चौके की मदद से 48 रनों की पारी खेली।

नेपाल के खिलाफ रोहित-गिल ने दिखाया दम

कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने 10 विकेट से मैच जीतकर सुपर-4 में भारत की एंट्री करा दी। 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के समर्थकों की धड़कने उस वक्त बढ़ गई थीं, जब पहले ही ओवर में नेपाली गेंदबाज करण केसी ने एक के बाद एक गेंद पर रोहित शर्मा को परेशान कर दिया। पहले ओवर की सभी छह गेंदें रोहित शर्मा विश्वास से नहीं खेल पाये। तीन बार उनके खिलाफ जोरदार अपील हुई, एक बार तो डिसीजन थर्ड अंपायर तक भी पहुंच गया। 2.1 ओवर में बारिश के चलते मैच बंद करना पड़ा। डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को 23 ओवरों में 145 रनों का लक्ष्य मिला जिसे रोहित शर्मा (74) और शुभमन गिल (67) की जोड़ी ने 20.1 ओवरों में बिना विकेट खोये हो हासिल कर लिया।

10 को IND vs PAK

नेपाल पर मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया सुपर-फोर में पहुंच चुकी है। सुपर-4 के मुकाबले 6 सितंबर से शुरू होगा। पाकिस्तानी टीम तीन अंक के साथ ग्रुप में पहले नंबर पर है जबकि इतने ही अंकों (कम रनरेट) के साथ भारत दूसरे नंबर पर है। एशिया कप के शेड्यूल के मुताबिक, 10 सितंबर को ए1 और ए2 के बीच मुकाबला होना है। गौरतलब है कि एशिया कप में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। ग्रुप ए में भारत के अलावा पाकिस्तान और नेपाल की टीम है। वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को हम्बनटोटा में खेला जाएगा।

इन चुनौतियों से पार पाना होगा टीम इंडिया को

नेपाल के खिलाफ भारतीय सलामी जोड़ी ने भले ही खूब रन बनाये हैं, लेकिन पाकिस्तानी पेसर्स के सामने इनके प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में खेले गये पहले मुकाबले में जहां सलामी जोड़ी जल्द ही पवेलियन लौट गई थी, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भी नहीं चल पाये थे। शाहिन शाह आफरीदी और हारिस रऊफ ने जोड़ी ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर रखा था। टीम इंडिया को अगर पाकिस्तान को हराना है तो शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को खूब बन बनाने होंगे। इसके अलावा फील्डिंग का भी स्तर सुधारना, नेपाल के खिलाफ जिस तरह से भारतीय फील्डर्स ने कैच छोड़े, अगर पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा किया तो मुश्किल होगी। इसके अलावा गेंदबाजों को भी अपनी धार तेज करनी होगी।

Hariom Dwivedi

Hariom Dwivedi

Next Story