TRENDING TAGS :
Asia Cup 2023 Team India ने मैच के बाद नेपाल के खिलाड़ियों को किया सम्मानित, वीडियो किया शेयर
Asia Cup 2023 Team India: भारतीय क्रिकेट टीम अपने एशिया कप 2023 खेल के बाद नेपाल के खिलाड़ियों के लिए एक सुखद संदेश लेकर आई।
Asia Cup 2023: भारत के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान नेपाल क्रिकेट टीम जोश व उत्साह से अभिभूत थी। सोमवार को हुए इस मैच में भले ही एक मजबूत भारतीय टीम ने नेपाल को हरा दिया, लेकिन नेपाल क्रिकेट टीम के लिए इस हारे हुए मैच में कई सकारात्मक चीजे रही।, जिसमें आसिफ शेख ने शानदार अर्धशतक बनाया, जिसके बाद टीम ने कुल 230 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर भारत के समक्ष रखा।
भारतीय टीम ने नेपाली खिलाड़ियों से की मुलाकात
पाकिस्तान के हाथों हार के बाद नेपाल ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बीच के ओवरों और अंत में वह खिलाड़ियों की गति धीमी हो गई। इसके बाद भी नेपाल के खिलाड़ियों का प्रर्दशन मैच में बेहतर और तारीफ के काबिल रहा। युवा खिलाड़ियों के जोश को बढ़ाने के लिए भारत ने सराहनीय कदम उठाया। खेल के बाद भारतीय टीम नेपाली ड्रेसिंग रूम में गए और खिलाड़ियों से बातचीत की इसके बाद खिलाड़ियों को मेडल देकर उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।
In the world of cricket, heroes rise not only through their batting and bowling, but also through their sportsmanship and character. We extend our heartfelt gratitude to the @BCCI @imVkohli @hardikpandya7, and the extraordinary Indian cricket team for the time together. pic.twitter.com/RCaEF0TxwS
— CAN (@CricketNep) September 5, 2023
मेडल देकर खिलाड़ियों को किया सम्मानित
नेपाल के कोच मोंटी देसाई ने भारतीय टीम को संबोधित किया और इस भाव के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इसके बाद, पहला पदक हार्दिक पंड्या ने सोमपाल कामी को उनकी 48 गेंदों में 56 रन की पारी के लिए प्रदान किया। फिर विराट कोहली ने दूसरा मेडल आसिफ शेख को दिया। संयोग से, नेपाल के मुख्य कोच ने बताया कि कोहली शेख के आइडल हैं। अंत में, भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दीपेंद्र सिंह ऐरी को पदक प्रदान किया।
आपको बता दें कि, भारत ने बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ/लुईस मैथड के तहत नेपाल को 10 विकेट से हराकर एशिया कप के सुपर 4 चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
डीएलएस के बाद 23 ओवर में 145 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा के 74 रन और शुभमन गिल के 67 रन ने नाबाद अर्धशतक जड़कर भारत को 17 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। भारत 20.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 147 रन पर पहुंच गया। जिससे भारत इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल रहा।