TRENDING TAGS :
इंग्लैंड ने 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में बनाई जगह
आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबले में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर इंग्लैंड वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है। 1992 के बाद पहली बार है जब इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।
बर्मिंघम: आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबले में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर इंग्लैंड वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है। 1992 के बाद पहली बार है जब इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।
अब रविवार को फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के 85 रनों की बदौलत 49 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 223 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें…कर्नाटक: विधायकों से मुलाकात कर बोले स्पीकर, संविधान के मुताबिक करूंगा फैसला
इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने 85 रन बनाए। इंग्लैंड ने 32.1 ओवर में ही मात्र दो विकेट खोकर 226 रन बना दिए और फाइनल में दावेदारी पक्की कर ली। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। इस वर्ल्ड कप में जीतने वाली टीम पहली बार खिताबी जीत हासिल करेगी। बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड, दोनों ही टीमें आजतक वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई हैं।
यह भी पढ़ें…पावर स्टेशन में लगी भीषण आग, 50 मीटर तक उठीं लपटें, देखें दिल दहलाने वाला VIDEO
ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2015 के फाइनल में पहुंच चुकी है, जिसमें वह 1975 और 1996 में उपविजेता थी, बाकी हर बार उसने खिताब पर कब्जा जमाया है। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम इससे पहले 1979, 1987 और 1992 में फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन तीनों बार उसे उप विजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा।