TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दौरा रद्द! ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा हुआ स्थगित

आईसीसी ने बीसीबी के क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष अकरम खान के हवाले से बताया कि भविष्य के दौरा कार्यक्रम के मुताबिक फरवरी में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाना था, लेकिन अब इस श्रृंखला का आयोजन जून-जुलाई 2020 में होगा।

Harsh Pandey
Published on: 4 Jun 2023 6:16 PM IST
दौरा रद्द! ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा हुआ स्थगित
X

नई दिल्ली: आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का अगले साल फरवरी में होने वाला बांग्लादेश का दौरा चार महीने के लिए टल गया है।

इस संदर्भ में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने जानकारी दी है। बताया जै रहा है कि आस्ट्रेलिया के इस दौरे पर दो टेस्ट मैच, जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है के अलावा टी20 मैचों की श्रृंखला में भी खेलना था।

साथ ही यह खबर आ रही है कि सुरक्षा व अन्य कारणों से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहले से बांग्लादेश दौरे पर जाने के इच्छुक नहीं नजर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें. झुमका गिरा रे…. सुलझेगी कड़ी या बन जायेगी पहेली?

आईसीसी ने बताया...

आईसीसी ने बीसीबी के क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष अकरम खान के हवाले से बताया कि भविष्य के दौरा कार्यक्रम के मुताबिक फरवरी में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाना था, लेकिन अब इस श्रृंखला का आयोजन जून-जुलाई 2020 में होगा।

इसके साथ ही खान ने बताया कि बांग्लादेश की टीम इसके अलावा तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए भी आस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी जिसका आयोजन अक्टूबर में होगा।

यह भी पढ़ें. वर्जिनिटी! लड़कियों की चाल बतायेगी यह सच

टेस्ट और टी20 श्रृंखला के तारीखों का फैसला हालांकि अभी नहीं हुआ है। खान ने कहा कि टी20 श्रृंखला भारत में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले खेली।



\
Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story