TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अक्षर पटेल की वापसी, दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान

आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के शेष बचे दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। रविवार को हुई टीम की घोषणा में रवि

Anoop Ojha
Published on: 25 Sept 2017 11:03 AM IST
अक्षर पटेल की वापसी, दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान
X
टीम इंडिया :अजेय बढ़त और सीरीज पर कब्जा करने का लक्ष्य

मुंबई: आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के शेष बचे दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। रविवार को हुई टीम की घोषणा में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का आराम जारी है जबकि अक्षर पटेल की वापसी हुई है। टीम में और कोई बदलाव नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने देर रात एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। सीरीज का चौथा मैच 28 सितंबर को बेंगलुरू और आखिरी वनडे एक अक्टूबर को नागपुर में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें …IND vs AUS: इंदौर वनडे जीत भारत ने जमाया सीरीज पर कब्जा

पहले तीन वनडे मैचों के लिए पटेल को टीम में चुना गया था, लेकिन चोट के कारण वह बाहर हो गए थे और जडेजा को उनके स्थापन्ना खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया था। हालांकि जडेजा ने तीन मैचों में से एक भी मैच नहीं खेला। बीसीसीआई ने उन्हें और अश्विन को आराम देने का फैसला करते हुए तीन वनडे मैचों के लिए घोषित टीम में नहीं चुना था।

यह भी पढ़ें …इस दिवाली फीकी रहेगी सोने की चमक, नहीं दिखेगी कोई धमक

इन दोनों की जगह युजवेंद्र चहल और पटेल को टीम में मौका मिला था। वहीं कुलदीप को अंतिम एकदाश में जगह मिली थी। बीते तीन मैचों में कुलदीप और चहल ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और भारत को सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में चयनकर्ताओं ने अश्विन और जडेजा को आराम देने के फैसले को विस्तार दे दिया है।

दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।



\
Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story