×

टूटा खिलाड़ियों का दिल, नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, जानें क्या है वजह

पूर्व भारतीय विकेटकीपर चंद्रकांत पंडित ने कहा, ‘‘खिलाड़ी जो महसूस कर रहे हैं उससे मुझे सहानुभूति है लेकिन मुझे लगता है कि बीसीसीआई ने जो फैसला किया है वह सभी के सर्वश्रेष्ठ हित में है।’’

Chitra Singh
Published on: 1 Feb 2021 11:45 AM IST
टूटा खिलाड़ियों का दिल, नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, जानें क्या है वजह
X
टूटा खिलाड़ियों का दिल, नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली: चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस ने ना केवल लोगों के आम जिंदगी पर असर डाला है बल्कि अर्थव्यवस्था से लेकर खेल जगत तक को भी प्रभावित किया है। जी हां, 87 साल से चले आ रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) समारोह पर कोरोना ने ब्रेक लगा दिया है। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण पहली बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आयोजन नहीं होगा। इस आयोजन पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपना अंतिम फैसला सुनाया है।

रणजी ट्रॉफी का आयोजन

कोरोना के कारण साल 1934-35 में शुरु हुई रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आयोजन न होने पर कई भारतीय क्रिकेटरों का रिएक्शन सामने आया है। देश के श्रेष्ठ घरेलू कोच कहे जाने वाले चंद्रकांत पंडित ने खिलाड़ियों के प्रति सहानभूति व्यक्त की है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर चंद्रकांत पंडित ने कहा, ‘‘खिलाड़ी जो महसूस कर रहे हैं उससे मुझे सहानुभूति है लेकिन मुझे लगता है कि बीसीसीआई ने जो फैसला किया है वह सभी के सर्वश्रेष्ठ हित में है।’’

यह भी पढ़ें... सौरव गांगुली को एंजियोप्लास्टी के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी,डॉक्टरों ने दी ये हिदायत

'कम से कम दो टूर्नामेंटों का आयोजन हो

उन्होंने आगे कहा, “मुझे खुशी है कि कम से कम दो टूर्नामेंटों का आयोजन हो रहा है। क्या कम मैचों के साथ रणजी ट्रॉफी का आयोजन विकल्प होता? मुझे नहीं पता लेकिन अंडर-19 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई को कम समय में वीनू मांकड़ ट्रॉफी का आयोजन भी करना था।’’

Ranji Trophy

'मैं चाहता कि रणजी ट्रॉफी का आयोजन हो'

वहीं वासिम जाफर ने भी रणजी ट्रॉफी के आयोजन को लेकर अपना विचार रखा है। जाफर ने कहा, ‘‘आदर्श स्थिति में मैं चाहता कि रणजी ट्रॉफी का आयोजन हो, लेकिन बेशक 38 टीमों के साथ, इतने सारे खिलाड़ी, स्थल और बाकी चीजों को देखते हुए संभवत: साजो सामान के लिहाज से यह थोड़ा मुश्किल होता इसलिए मैं समझ सकता हूं।’’

ये भी पढ़ें…India vs England: इंग्लैंड के ये तीन खिलाड़ी पहुंचे मैदान में, बाकी गायब

BCCI ने दी जानकारी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आयोजन को लेकर मान्यता प्राप्त इकाइयों को सूचित करते हुए बताया है, “संशोधित सत्र में विजय हजारे ट्रॉफी, सीनियर महिला एकदिवसीय टूर्नामेंट और अंडर-19 लड़कों के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा।”

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story