TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बीसीसीआई टीम इंडिया के मुख्य कोच और सहयोगी स्टाफ पद के लिए आवेदन लेगा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम  में उतरी थी और उसको 18 रनों से शिकस्त मिली| अब बीसीसीआई टीम इंडिया के मुख्य कोच और सहयोगी स्टाफ पद के लिए आवेदन लेगा|

Aditya Mishra
Published on: 16 July 2019 2:03 PM IST
बीसीसीआई टीम इंडिया के मुख्य कोच और सहयोगी स्टाफ पद के लिए आवेदन लेगा
X

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में उतरी थी और उसको 18 रनों से शिकस्त मिली| अब बीसीसीआई टीम इंडिया के मुख्य कोच और सहयोगी स्टाफ पद के लिए आवेदन लेगा|

इस खबर की एनाउन्स्मेंट 1 से 2 दिन में कर दी जाएगी| टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो चुका है, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे को देखते हुए इसे 45 दिन के लिए बढ़ा दिया गया था| लेकिन शास्त्री को दोबारा से आवेदन कराना पड़ेगा|

यह भी पढ़ें... CWC19: भारत और इंग्लैंड के बीच कल भिड़ंत, ऐसा करना चाहेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से 3 सितंबर तक है। इसके बाद गेंदबाजी कोच भरत अरुण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का भी कार्यकाल खत्म हो जाएगा। ये सभी फिर से आवेदन कर सकते हैं। दूसरी ओर टीम इंडिया के ट्रेनर शंकर बसु और फीजियो पैट्रिक फरहार्ट वर्ल्ड कप के बाद अपना पद छोड़ चुके हैं। उनकी जगह नए ट्रेनर और फीजियो का भी चयन होना है।

यह भी पढ़ें... CWC 19: दिग्गजों ने उठाए सवाल, कैसे होगा बेड़ा पार?

शास्त्री की कोचिंग में आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी टीम:

भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के बाद घरेलू सीरीज में 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले नए कोच और सहयोगी स्टाफ का चयन होने की उम्मीद है। शास्त्री 2017 में अनिल कुंबले की जगह कोच बने थे। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत सकी। इसमें वर्ल्ड कप भी शामिल है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में जरूर कामयाब रही।

यह भी पढ़ें... CWC19: Virat kohli को झेलना पड़ सकता है दो मैचों का प्रतिबन्ध

टीम मैनेजर पद के लिए भी आवेदन मंगाए जाएंगे: बोर्ड

बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘हमारी वेबसाइट पर एक या दो दिन में इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। सहयोगी स्टाफ के अलावा टीम मैनेजर पद के लिए भी नए सिरे से आवेदन मंगाए जाएंगे।’ तमिलनाडु के पूर्व कप्तान सुनील सुब्रमण्यम को 2017 में टीम मैनेजर बनाया गया था, लेकिन अब उनका कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया गया।

वर्ल्ड कप में हार की समीक्षा करेगा बोर्ड:

बीसीसीआई में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) टीम के विश्व कप में प्रदर्शन की समीक्षा करेगी। टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के देश लौटने पर समीक्षा के साथ-साथ इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम के सेलेक्शन को लेकर भी बातचीत होगी। 10 जुलाई को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 240 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया 221 रन पर सिमट गई थी। रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली ने एक-एक रन बनाए थे।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story